You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नाइट क्लब पर हमला, 39 की मौत
इस्तांबुल के गर्वनर का कहना है कि शहर के एक नाइट-क्लब पर हुए हमले में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं. इनमें कम के कम 16 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
गवर्नर के मुताबिक, मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. उन्होंने इस हमले को चरमपंथी हमला बताया है.
स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग डेढ़ बजे हुए इस हमले में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं. गवर्नर का कहना है कि इस हमले में एक हमलावर शामिल था.
ये भी पढ़ें: तुर्की में रूसी राजदूत की हत्या
सीएनए तुर्की के मुताबिक हमलावर सांता के कपड़ों में आया था. ख़बरों के मुताबिक, रेना नामक इस नाइट-क्लब में हमले के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे.
हाल के महीनों में हुए चरमपंथी हमलों के मद्देनज़र तुर्की हाई अलर्ट पर था जिसकी वजह से शहर में लगभग 17,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था.
अधिकतर हालिया चरमपंथी हमले तथाकथित इस्लामिक स्टेट या कुर्द विद्रोहियों ने किए हैं.
एक पखवाड़े पहले ही रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोफ़ की तुर्की के ही एक पुलिस अधिकारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस घटना के बाद हमलावर पुलिस अधिकारी ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा था कि उसने सीरियाई शहर एलेप्पो में रूस के शामिल होने का बदला लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)