You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वेनेज़ुएला में नोटबंदी के बाद अफरा-तफरी
वेनेजुएला में 100 बोलिवर के बैंक नोट को सिक्कों में बदलने के फैसले के बाद वहां लोग परेशान है.
इस हफ्ते बैंक के सामने लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.
पिछले हफ्ते सरकार ने 72 घंटों के भीतर देश के सबसे ऊंचे मूल्य के बैंक नोट को सिक्कों से बदलने का ऐलान किया था.
इसके कारण स्थानीय लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुवार को कई कैश मशीन से अभी भी 100 बोलिवर बैंक नोट निकल रहे थे.
हालांकि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि नए मूल्य वाले बैंक नोट जनवरी में पूरी तरह से चलन में आ जाएंगे.
राष्ट्रपति ने ब्राज़ील और कोलंबिया से लगी सीमा को रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया है.
इसका मकसद 'माफिया' पर रोक लगाना है ताकि वे काले धन को बाहर ना भेज सकें.
वेनेज़ुएला सरकार ने जब से घोषणा की है कि 72 घंटों के भीतर देश के सबसे ऊंचे मूल्य के बैंक नोट को सिक्कों से बदल दिया जाएगा उसके बाद से देश में लगभग अफरातफरी का आलम है.
100 बोलिवर बैंक नोट की कीमत दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है. इसके मूल्य में पिछले कुछ सालों में भारी कमी देखी गई है.
सरकार ने यह फैसला लंबे समय से चली आ रही खाद्य और दूसरी बुनियादी चीजों की कमी और तस्करी की समस्या से निपटने के लिए लिया है.
वेनेजुएला में 100 बोलिवर के बैंक नोट के मूल्य में पिछले कुछ सालों में बड़ी गिरावट देखी गई है और अब इसकी कीमत दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है.
वेनेज़ुएला गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. यहां महंगाई की दर दुनिया में सबसे अधिक है.