You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#100Women: यौन अपराधियों का इलाज करने वाली डॉक्टर
मनोवैज्ञानिक एरीन स्वीनि को यौन अपराधियों का इलाज करते हुए 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं.
उनका कहना है कि हर शख़्स के व्यवहार पर अलग से गौर किया जाना और यह समझने की कोशिश करना अहम है कि किसी ने कोई यौन अपराध क्यों किया है.
पढ़िए ऐसे अपराधियों के इलाज के दौरान डॉक्टर एरीन स्वीनि के अनुभव उनकी ज़ुबानी
मुझे यौन अपराधियों के इलाज के दौरान उस इंसानी व्यवहार के बारे में पता चला जो आंखे खोलने वाला है.
कई बातें ऐसे अपराधियों में अलग-अलग होती हैं लेकिन एक चीज है जो सभी यौन अपराधियों में एक जैसी है और वो है दुख भरा बचपन.
आमतौर पर इन अपराधियों का बचपन उत्पीड़न, अवहेलना और मां-बाप के बिना गुजरा होता है.
आम तौर पर बचपन में उनका लगाव अपनी मां से होता है और यही बाहरी दुनिया और औरतों के प्रति उनके नज़रिए को प्रभावित करता है.
इनमें से कई अपराधी सेक्स करने को और महिलाओं पर अपना पूरा हक़ समझते हैं. कइयों को तो महिलाओं के साथ करीबी रिश्ता बनाने में परेशानी होती है हालांकि वो महिलाओं के नज़दीक जाना चाहते हैं.
कइयों को भावनात्मक समस्या होती है. सिर्फ़ गुस्सा एक ऐसी चीज़ है जो वो जब चाहे निकाल लेते हैं. इनमें से कई बदले की भावना से ग्रसित होते हैं. ऐसे लोग जीवन के हर क्षेत्र से आते हैं.
मुझे ऐसे किसी भी अपने क्लाइंट के जीवन के बारे में पहले जानने की जरूरत पड़ती है. फिर उनके साथ जाकर एक ऐसा रिश्ता कायम होता जब मैं उनका इलाज कर पाऊं.
मुझे उनके प्रति सहानुभूति वाला रवैया अपनाना पड़ता है. हालांकि कुछ के साथ ऐसा करना बहुत मुश्किल भरा होता है.
मैं उनकी सोच, भावनाएं और उनके व्यवहार का पूरा ब्यौरा बारीकी से लेती हूं ताकि उन्होंने जो अपराध किया है उसके सही वजह तक पहुंच पाऊं.
या फिर मैं संबंध बनाने के दौरान जताई गए असहमति, सेक्स एजुकेशन और अंतरंगता होने में आनी वाली परेशानियों को समझने की कोशिश करती हूं.
मीडिया जिस तरह से सेक्स और महिलाओं को एक चीज के तौर पर पेश करती है, उससे सेक्स से जुड़े अपराधों के बहुत सारे जवाब मिलते हैं.
ख़ासकर म्युज़िक वीडियो में महिलाओं को जिसतरह से पेश किया जाता है, वो कम उम्र के बच्चों में उत्तेजक भावनाएं पैदा करती हैं.
अगर किसी नौजवान का अतीत मानसिक परेशानियों से भरा हो और वो ख़ुद को हिंसक सोच और उत्तेजना पैदा करने वाली तस्वीरों और वीडियो के साथ जोड़ने लगता है तब यह उसकी विकृत सोच और मजबूत बना देता है.
मैंने एक ऐसे शख़्स का इलाज किया था जिसने एक महिला के पार्टनर के सामने ही उसके साथ बलात्कार किया था और फिर दोनों को किसी जंगली जानवर की तरह मारा था.
वो देखने में एक आम इंसान की तरह था. अच्छा दिखता था. बातचीत करने में भी सामान्य था लेकिन अंदर से वो काफी परेशान था. उसके मन में हिंसा और बदले की भावना हमेशा चलती रहती थी.
दूसरों ने जो कुछ उसके साथ किया था, उसे लेकर उसके मन में बहुत गुस्सा भरा हुआ था. वो हिंसक कल्पनाएं करके भी उत्तेजित हो जाता था. जब वो शराब पीता था तब वह और हिंसक हो जाता था.
ऐसे लोग अपने आसपास के लोगों के लिए बहुत ख़तरनाक हो सकते हैं. वे दूसरों के साथ किस हद तक जा सकते हैं, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.
लेकिन मैं ऐसे लोगों के व्यवहार और एक इंसान के तौर पर उन्हें अलग-अलग कर के देखती हूं.
मैं हमेशा उनके अंदर कुछ ऐसी चीज देखने की कोशिश करती हूं जिस पर ध्यान देकर उन्हें उनकी मानसिक परेशानी से छुटकारा दिलाई जा सके.
कभी-कभी यह बहुत मुश्किल भरा काम होता है. कभी-कभी वो आपके साथ भी कुछ आपत्तिजनक करने की कोशिश कर सकते हैं.
मैं मानती हूं कि कई बार मेरे मन में उनके साथ कुछ भयावह करने का ख़्याल आया.
जब आप हर रोज़ इस तरह के अपराधियों के मनोविज्ञान पर काम कर रहे होते हैं तो आपके लिए सेक्स के मायने बदल जाते हैं.
लेकिन चूंकि जब मैंने पहली बार इन मरीजों पर काम करना शुरू किया तब मैं शादीशुदा थी. हो सकता है कि इससे शायद मुझे थोड़ी मदद मिली हो.
मैं अपने पति के बहुत नजदीक थी और उनके साथ इस तरह के सभी मामलों पर बात करती थी. (बिना कोई बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दिए.)
इसलिए वो मेरे ऊपर पड़ने वाले असर से वाकिफ थे. मैं महिलाओं को किसी भी जोखिम भरे हालात में देखकर चौकन्नी हो जाती थी. बच्चों के साथ कोई बात कर रहा होता था तो मेरे कान खड़े हो जाते थे.
निश्चित तौर पर इसने मेरे व्यवहार को बदल दिया था.
लेकिन तब हालात बहुत मुश्किल होते हैं जब आप किसी बलात्कारी के बारे में चारों ओर से ये सुनते हैं कि "मारों उसे, बंद कर दो उसे ज़िंदगी भर के लिए."
जब आप यह जानते हैं कि लोग उनसे नफरत करते हैं. ऐसे हालात में आप अपने काम के बारे में अपने दोस्तों से भी नहीं बात कर सकते हैं.
लेकिन शोध ये बताते हैं कि अगर सही तरीके से ऐसे लोगों का इलाज किया जाए तो वे सुधर सकते हैं और फिर ऐसे लोग दोबारा से यौन अपराध नहीं करते हैं.
जबकि ज्यादातर लोगों को लगता है कि वो दोबारा से ऐसा करेंगे.
मेरा मानना है कि एक मुकाम पर आकर हर शख़्स सुधरता है. कुछ लोगों के लिए सुधरना थोड़ा मुश्किल होता है.
मैंने ऐसे लोगों को देखा है जो एक दिन इससे बाहर आकर सामान्य ज़िंदगी जी रहे हैं. हमेशा किसी के यौन अपराधी बनने के पीछे कुछ वजहें और घटनाएं होती हैं इसलिए अगर वो चाहे तो उन्हें ठीक किया जा सकता है और वो एक बेहतर ज़िंदगी जी सकते हैं.
कोई ज़रूरी नहीं है जिन सभी मर्दों के ऊपर मैं काम कर रही हूं, वो जरूरी बदलावों के लिए तैयार ही हो. कुछ तो काफी ख़तरनाक और नुकसान पहुंचाने वाले भी हैं.
हमारे पास सभी सवालों के जवाब नहीं हैं लेकिन फिर भी मैं उनके साथ काम करती रहूंगी ताकि मैं दूसरों को सुरक्षित रख सकूं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)