You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोलंबिया में गिरे विमान में ब्राज़ील के खिलाड़ी भी थे
ब्राज़ील के एक स्थानीय फ़ुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों सहित 81 लोगों को ले जा रहा एक विमान कोलंबिया के मेडलिन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
अब तक इस दर्घटना के बारे में ये मुख्य जानकारी मिली है-
- विमान ब्राज़ील से बोलीविया होते हुए कोलंबिया जा रहा था.
- हादसा कोलंबिया के शहर मेडलिन के पास हुआ.
- विमान में फ़ुटबॉल खिलाड़ियों सहित कुल 81 लोग सवार थे.
- सात लोगों को ज़िंदा निकाला गया था, लेकिन बाद में उन सात में से दो लोगों की मौत हो गई.
- बचे पांच लोगों में से कम से कम दो के बारे में आधिकारिक तौर पर कहा जा सकता है कि वे दोनों फ़ुटबॉल टीम के हिस्सा हैं.
- डिफ़ेन्डर एलन रशेल और रिज़र्व गोलकीपर जैकसन फ़ॉलमैन बचा लिए गए हैं.
- कहा जा रहा है कि एक दूसरे डिफ़ेंन्डर हेलियो नेटो भी बच गए हैं.
पुलिस का कहना है कि ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार 81 यात्रियों में से पांच लोग इस दुर्घटना में बच गए हैं. शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि विमान में इलेक्ट्रिक समस्या के कारण दुर्घटना हुई थी.
कंट्रोल टावर ने कहा है कि विमान के पायलट ने विमान के गिरने से पहले समस्या की जानकारी दी थी और हो सकता है उसने ईंधन गिरा दिया हो, क्योंकि विमान में आग नहीं लगी थी.
अधिकारियों के मुताबिक़ बोलिविया से चले चार्टर्ड विमान में फ़ुटबॉल खिलाड़ियों समेत कुल 72 यात्री और चालक दल के 9 लोग सवार थे.
इस टीम को साउथ अमरीका क्लब कप में एटलेटिको नेसियोनाल टीम का मुकाबला करना था. दुर्घटना के बाद फ़ाइनल मैच स्थगित कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ इस विमान में चापेकोंसे रीयल फ़ुटबॉल टीम के सदस्य सवार थे. यह हादसा कोलंबिया के शहर मेडलिन के पास हुआ.
हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान के अनुसार कंट्रोल टावर में इलेक्ट्रिक दिक्क़त आने से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ख़राब मौसम के कारण दुर्घटना स्थल तक केवल सड़क से ही जाया जा सकता है. दुर्घटना पहाड़ी इलाक़े में हुई है.
राष्ट्रपति अलेजांद्रो दोमिंगुएज़ दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.