You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वीडियो कॉलिंग के लिए कौनसा ऐप सबसे सस्ता?
व्हाट्सऐप ने हाल में ही वीडियो कॉलिंग फीचर शुरू किया है. इसका फायदा अब दुनिया भर के 100 करोड़ लोगों को मिल रहा है. अब किसी के साथ वीडियो कॉल करना बहुत आसान हो गया है.
लेकिन व्हाट्सऐप अकेला ऐप नहीं है जो वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है. स्काइप और एप्पल फेस टाइम को भी लोग वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं.
स्काइप पहला ऐसा लोकप्रिय ऐप है जिसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. वैसे वीडियो कॉलिंग आपकी जेब पर भारी पड़ता है क्योंकि इसमें काफी डेटा खर्च होता है.
गैजेट 360 ने जानने की कोशिश की कि व्हाट्सऐप, स्काइप और एप्पल फेस टाइम में से किस ऐप में सबसे ज्यादा डेटा खर्च होता है. ये जानने के लिए इन तीनों ऐप से 4 मिनट का वीडियो कॉल बारी बारी से किया गया.
एप्पल फेस टाइम पर सबसे कम डेटा खर्च हुआ.
4 मिनट के वीडियो कॉल में करीब 8.8 मेगाबाइट डेटा का इस्तेमाल हुआ. व्हाट्सऐप में करीब 12.3 मेगाबाइट डेटा खर्च हुआ और स्काइप में करीब 12.74 मेगाबाइट डेटा का इस्तेमाल हुआ.
ये सभी कॉलिंग वोडाफोन 3 जी नेटवर्क के जरिए की गई. तीनों ऐप से 3-3 बार वीडियो कॉल की गई और उसके बाद औसत निकाला गया.
क्वालिटी के लिहाज़ से भी व्हाट्सऐप और स्काइप का वीडियो एप्पल फेसटाइम की टक्कर में कुछ कम ही साबित हुआ.
वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर सर्कल में 25 पैसे प्रति एमबी का खर्च आता है. इस हिसाब से फेसटाइम में 4 मिनट का खर्च 2 रुपये 20 पैसे हुए जबकि इतने ही मिनट के लिए व्हाट्सऐप और स्काइप का खर्च 3 रुपये 10 पैसे था.
गूगल डुओ ऐप के जरिए भी वीडियो कॉलिंग की कोशिश की गई लेकिन नेटवर्क की वजह से ये कॉल संभव नहीं हो पाया. इसी वजह से गूगल डुओ को शामिल नहीं किया गया.