श्रीलंका: हिजाब वाली मुस्लिम टीचरों पर विवाद

श्रीलंका के तमिल स्कूलों में हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला टीचर की नियुक्ति को लेकर पूर्वी बट्टिकलोवा प्रात में विवाद हो गया है.
पूर्वी प्रांत की विधानसभा के एक सदस्य मोहम्मद फारुक शिफ़ली ने कहा, "अधिकारी जोर डाल रहे हैं कि स्कूल में मुस्लिम महिलाओं को हिजाब नहीं पहनना चाहिए, उन्हें साड़ी पहननी चाहिए."
उन्होंने इसकी शिकायत पूर्वी प्रांत के शिक्षा मंत्रालय में भी की है, लेकिन एक हफ्ते के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
तमिल को प्रमुख विषय लेकर डिप्लोमा करनेवाली 216 महिला शिक्षकों को पूर्वी प्रांत के सरकारी स्कूलों में नियुक्त किया गया है.
इनमें से 116 टीचर मुस्लिम समुदाय से आती हैं.

इन 116 टीचर्स में से ज्यादातर की नियुक्ति तमिल स्कूलों में हुई है.
मोहम्मद फारुख शिफली ने बीबीसी तमिल सेवा को बताया कि ज्यादातर शिकायतें बट्टिकलोवा जिले के तमिल स्कूलों की मुस्लिम महिला शिक्षकों की तरफ से आ रही हैं.
वो आगे कहते हैं, "श्रीलंकाई मुसलमानों की एक खास संस्कृति है और कोई उन्हें अपनी संस्कृति का पालन करने से रोक नहीं सकता. अगर कोई उन्हें ऐसा करने से रोकेगा तो इसे मानवाधिकार का उल्लंघन माना जाएगा."
फारुख शिफली ने ये भी कहा, "कई मुस्लिम महिलाएं श्रीलंका के सरकारी दफ्तरों में काम करती हैं और उन्हें हिजाब पहनने की इजाज़त है. केवल स्कूलों में मुस्लिम महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो कि चिंता की बात है."












