You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हिलेरी के ईमेल की जांच नहीं: ट्रंप
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो हिलेरी क्लिंटन के ईमेल के मामलों की आगे जांच नहीं करवाएंगे ताकि वो इस 'सदमे से उबर पाएं.'
ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार केल्यान कॉनवे ने बताया है कि ट्रंप अपने उस वादे को पूरा नहीं करेंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पूर्व विदेश मंत्री के ईमेल की जांच के लिए विशेष जांचकर्ता की नियुक्ति करेंगे.
ट्रंप ने अपन चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हिलेरी को 'जेल' में डालने की बात कही थी और उनके समर्थकों के बीच 'हिलेरी को जेल में बंद करो' एक लोकप्रिय नारा बन गया था.
एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हिलेरी ने कोई गलती नहीं की है.
ट्रंप की सलाहकार कॉनवे ने एमएसएनबीसी के मॉर्निंग शो होस्ट जो स्कैरब्रो से कहा, ''मुझे लगता है कि जब आपका चयनित राष्ट्रपति जो आपकी पार्टी का प्रमुख भी है, वो आपसे अपना कार्यकाल शुरु करने से पहले ही ये कहता है कि वो इन आरोपों पर आगे नहीं बढ़ेंगे तो ये एक बड़ा संदेश होता है.''
उन्होंने आगे कहा, ''और मुझे लगता है कि हिलेरी को अभी भी ये दिक्कत होगी कि अमरीका के लोगों ने उन्हें भरोसे के लायक नहीं समझा लेकिन अगर ट्रंप उन्हें इस सदमे से उबरने में मदद कर रहे हैं तो ये अच्छी बात होगी.''