You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
...तब आप देशभक्ति का तमगा पा सकते हैं
- Author, मोहम्मद हनीफ
- पदनाम, पाकिस्तानी लेखक
आजकल देशद्रोह, गद्दार और वेश्यावृत्ति के सर्टिफिकेट बांटने का मौसम है, तो क्यों न ऐसे आरोपों से बचने का एक नुस्ख़ा तैयार किया जाए.
इन नुस्ख़ों को तैयार करने के लिए सोशल मीडिया पर पूरी रिसर्च की गई है, यानी फेसबुक, ट्विटर और देशभक्त बुद्धिजीवियों के लेखन को ग़ौर से पढ़ा गया है.
और इस नतीजे पर पहुंचा गया है कि पाकिस्तान में इन दिनों ऐसा लगता है कि किसी भी बहाने से इन मान्यताओं को अपने लेखों में शामिल कर आप देशभक्ति का तमग़ा पा सकते हैं.
1. पाकिस्तान में चार मौसम हैं. दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है, जिसे अल्लाह ने चार मौसमों से नवाज़ा हो.
2. हमारे देश में समुद्र हैं, रेगिस्तान हैं, दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है, दुनिया में और कहाँ हैं?
3. पाकिस्तान में अगर कोई शिया मारा जाए, तो कहो कि यह क्यों नहीं कहते कि मुसलमान मारा गया है. अगर कोई हिंदू या ईसाई मारा जाए, तो कहो कि यह क्यों नहीं कहते कि इंसान मारा गया है. और दुनिया में अगर कहीं कुछ लोग मारे जाएं, तो कहो कि हर तरफ मुसलमान मारे जा रहे हैं.
4. यदि कोई पशु प्यार या उनकी समस्याओं की बात करे, तो कहो कि दुनिया में रोज़ कितने मुसलमान मारे जा रहे हैं और तुम्हें कुत्ते-बिल्लियों की पड़ी है.
5. आईएसआई दुनिया की बेहतरीन खुफिया एजेंसी है और यह रहस्य किसी से छुपा नहीं है. लिंक शेयर करो.
6. तालिबान के शासनकाल में अफ़ग़ानिस्तान में पूरी तरह से शांति थी, इसलिए पूरी दुनिया उनसे जलती थी.
7. बांग्लादेशी रोना-धोना बंद करें. वहाँ चार लाख नहीं, सिर्फ चालीस हज़ार बलात्कार हुए थे.
8. पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे बुद्धिमान राष्ट्र है, इसलिए बुद्धिमानों को आज तक यह भी पता नहीं चला कि पहले तीन देश कौन से हैं.
9. इस देश में खुमैनी वाली क्रांति लाओ, लेकिन पहले खुमैनी के मानने वालों की कोई व्यवस्था कर ले.
10. इस देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, बस नेता लूट खा गए हैं (इस बात का ध्यान से इस्तेमाल किया जाए, क्योंकि इससे यह मतलब भी निकाला जा सकता है कि फिर सबसे ज्यादा प्रतिभा तो नेताओं के पास ही हुई).
11. अगर कोई प्रवासी, सिंधी, बलूच, पठान, बलती अपनी भाषा, क्षेत्र, या अधिकार की बात करे तो उसे बताओ कि क्षेत्रीयता बुरी बला है, भाषाई विभाजन दुश्मनों का एजेंडा है. फिर अपने पंजाबी लहज़े को उर्दू का लबादा पहनाकर दुआ करो कि काश हम सब सिर्फ़ पाकिस्तानी बन जाएं.
12. आने वाला सेनाध्यक्ष दुनिया का सबसे बहादुर और पेशेवर जनरल है, और जाने वाला आने वाले से भी अधिक साहसी और पेशेवर था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)