You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'आपकी सेक्स में ज़्य़ादा ही दिलचस्पी लगती है'
रिपब्लिकन पार्टी के नेता न्यूट गिंगरिच ने लाइव प्रसारण के दौरान फ़ॉक्स न्यूज़ एंकर मेगन केली से कहा, "आपकी सेक्स में ज़्यादा ही दिलचस्पी मालूम पड़ती है."
एक लाइव इंटरव्यू के दौरान गिंगरिच ने केली पर आरोप लगाया कि वो जिस तरीक़े से डोनल्ड ट्रंप पर लगे यौन शोषण के आरोपों का ज़िक्र कर रही हैं उससे ट्रंप के प्रति उनका भेदभाव साफ़ झलक रहा है.
गिंगरिच के आरोप के जवाब में केली ने उनसे कहा, "मैं सेक्स के प्रति नहीं बल्कि व्हाइट हाउस में अब कौन आएगा इस बात को लेकर ज़्यादा उत्सुक हूं."
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ख़ुद कई बार मेगन केली की आलोचना कर चुके हैं.
मेगन केली अपने बुलेटिन में औरतों के प्रति ट्रंप के रवैये की कई बार आलोचना कर चुकी हैं.
पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें ट्रंप औरतों के प्रति अश्लील बातें करते सुनाई पड़ रहे हैं.
इस बात का ज़िक्र केली ने जिस तरह से किया था उससे ट्रंप ख़ासे नाराज़ हो गए थे और उन्होंने केली पर हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में न्यूज़ कवरेज करने का आरोप लगा दिया था.
रिपबल्किन नेता न्यूट गिंगरिच ने इसी कार्यक्रम में कहा कि मीडिया ट्रंप पर लगे यौन शोषण के आरोपों को ज़रूरत से ज़्यादा कवर कर रहा है जबकि ट्रंप इन आरोपों को नकार चुके हैं.
गिंगरिच ने कहा, "आप जनता के प्रति क्या नीतियां होनी चाहिए इस पर तो फ़ोकस कर नहीं रही हैं. आपका फ़ोकस सेक्स पर कुछ ज़्यादा ही है."
जवाब में केली ने कहा, "जी नहीं श्रीमान. मेरी सेक्स में नहीं बल्कि औरतों की हिफ़ाज़त में ज़्यादा दिलचस्पी है. और साथ ही इस बात में भी कि ओवल ऑफ़िस में अब कौन आने वाला है. अमरीकी वोटरों की भी इसी बात में दिलचस्पी है."
जवाब में गिंगरिच ने कहा, "तो फिर मीडिया बिल क्लिंटन पर लगे यौन शोषण के आरोपों की उसी शिद्दत से बात क्यों नहीं करता."
केली ने जवाब दिया, "चुनाव में हिलेरी क्लिंटन खड़ी हैं बिल क्लिंटन नहीं."
इंटरव्यू के आख़िर में मेगन केली नें गिंगरिच को सलाह दी कि वो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू करें.
इस इंटरव्यू को लेकर अमरीका में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई हैं जहां कई लोगों ने न्यूज़ एंकर केली का पक्ष लिया तो साथ ही कई लोग न्यूट गिंगरिच की बातों से भी सहमत दिखे.