You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हिलेरी की नीतियों से होगा तीसरा विश्व युद्ध: ट्रंप
अमरीका में राष्ट्रपति के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर तीखा हमला किया है.
डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि सीरिया मामले में हिलेरी क्लिंटन की विदेश नीति से तीसरे विश्व युद्ध का ख़तरा है.
ट्रंप ने आगे कहा कि अमरीका को चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट को हराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को पद से हटाने पर राज़ी करने पर.
हिलेरी क्लिंटन सीरिया में नो फ्लाई ज़ोन का प्रस्ताव कर चुकी हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि इससे रूस के साथ तकरार और बढ़ेगी क्योंकि रूस सीरिया में सिर्फ हवाई हमले कर रहा है.
हालांकि हिलेरी का खेमा यह आरोप लगाता रहा है कि ट्रंप अमरीकी के लोगों को डराने का खेल खेल रहे हैं.
डोनल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे उनकी उम्मीदवारी का एक हो कर समर्थन नहीं कर रहे हैं.
ट्रंप ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा "अगर रिपब्लिकन पार्टी एकजुट हो जाए तो हमलोग हिलेरी क्लिंटन से ये चुनाव नहीं हारेंगे."
ट्रंप का कहना था, " हम सीरिया के मुद्दे पर विश्व युद्ध में शामिल हो जाएंगे अगर हमने हिलेरी की बात सुनी तो. हमें ये समझना होगा कि लड़ाई सिर्फ सीरिया से नहीं है बल्कि इस लड़ाई में रूस और ईरान भी शामिल हैं."
उनका कहना था, "रूस एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है लेकिन ये एक ऐसा देश है जो सिर्फ बात नहीं करता है काम करके दिखाता है."
ट्रंप ने ये भी कहा कि हिलेरी क्लिंटन ने जिस तरह से रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की कड़ी आलोचना की है उसके बाद वो उनसे बातचीत नहीं कर पाएंगी.
ट्रंप ने सवाल किया कि अगर हिलेरी क्लिंटन नवंबर में राष्ट्रपति चुन भी ली जाती हैं तो उस आदमी से वो बात कैसे करेंगी जिसे उन्होंने "एक शैतान" की तरह पेश किया है?
अमरीकी फ़ौज के उच्चतम अधिकारी ने भी पिछले महीने कांग्रेस के सामने पेश होते हुए रूस के साथ बढ़ती तकरार को लेकर चिंता जताई थी.
ज्वाइंट चीफ्स मरीन के चेयरमैन जोसेफ डनफोर्ड ने कानून निर्माताओं से कहा था कि सीरिया में "नो फ्लाई ज़ोन" लागू करने से रूस के साथ लड़ाई शुरू हो जाएगी.
जनरल डनफ़ोर्ड ने कहा कि सीरिया में हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण करने का अर्थ है कि हमें सीरिया और रूस के साथ लडाई शुरू करनी होगी. और ये फ़ैसला मैं निश्चित तौर पर नहीं ले सकता.
20 अक्टूबर को नेवाडा के लास वेगस में आखरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिलेरी क्लिंटन ने विदेश नीति के सवाल पर कहा था कि सीरिया में नो फ्लाई ज़ोन घोषित करने से ज़िंदगियां बचाई जा सकेंगी और लड़ाई को रोकने में मदद मिलेगी.
लेकिन विकीलीक्स ने हिलेरी क्लिंटन के भाषण का जो ब्यौरा प्रकाशित किया है उसके मुताबिक 2013 में वॉलस्ट्रीट की एक कंपनी गोल्डमैन सैक्स के भाषण में हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि नो फ्लाई ज़ोन स्थापित करने का अर्थ है कई सीरियाई लोगों की मौत.
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव में अब सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा है. यौन शोषण के आरोपों के बाद डोनल्ड ट्रंप चुनाव पूर्व की रेटिंग में पिछड़ते नज़र आ रहे हैं.
डोनल्ड ट्रंप इस बीच मीडिया और प्रेस से जुड़े कुछ खास लोगों पर उनके खिलाफ़ चुनाव को प्रभावित करने का आरोप भी लगा चुके हैं.
व्यापारी से नेता बने ट्रंप ने कहा "लोग पार्टी के नेताओं से बहुत नाराज़ हैं लेकिन अगर हमें 100 फीसदी समर्थन होता तो हम चुनाव जीत जाते....खैर वो तो हम जीतेंगे ही."
चुनाव को करीब 15 दिन बचे हैं, दोनों उम्मीदवार वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं. ओहायो, नोर्थ कैरोलीना. फ्लोरिडा और पेनसिलवेनिया में चुनावी जंग तेज़ है.यहां दोनों की रैलियां ज़्यादा देखने को मिल सकती हैं.
अमरीका के 45वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आठ नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नया राष्ट्रपति अगले साल जनवरी की 20 तारीख को पदभार संभालेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)