You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
औरतों पर टिप्पणी- कई पूर्व मंत्रियों, गवर्नरों ने ट्रंप को छोड़ा
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप के 2005 के एक टेप के सामने आने से राजनीतिक तूफ़ान आ गया है.
टेप सामने आने के बाद डोनल्ड ट्रंप के कई रिपब्लिकन साथियों ने उनका साथ न देने का फ़ैसला किया है. ताज़ा घटनाक्रम में पू्र्व अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि ट्रंप को अमरीका का राष्ट्रपति नहीं बनना चाहिए.
इस टेप में उन्हें औरतों के बारे में अश्लील बातें कहते सुना जा सकता है. वो इसके लिए माफ़ी मांग चुके हैं.
इससे पहले दो दर्जन वरिष्ठ रिपब्लिकन नेताओं ने कहा था कि वो ट्रंप का समर्थन नहीं करेंगे.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में शामिल रहे सीनेटर जॉन मैकेन ने कहा, "अब ट्रंप के लिए सशर्त समर्थन जारी रखना भी नामुमकिन हो गया है."
वहीं पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा, "बहुत हो गया, डोनल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति नहीं बनने चाहिए. उन्हें अपना नाम वापस लेना चाहिए."
वहीं एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ''मेरे दौड़ से बाहर होने की संभावना शून्य है."
एक दशक पहले का वीडियो लीक होने की वजह से ट्रंप भारी दवाब में हैं. हैं.
रिपब्लिकन सीनेटर जो ट्रंप को वोट नहीं देंगे:
- सूज़न कोलिन्स, मायन सीनेटर
- डैन सुलिवन, अलास्का सीनेटर
- लीसा मरकॉस्की, अलास्का सीनेटर
- एयोट केली, न्यू हैंपशायर सीनेटर
- जेफ फ्लैक, एरिज़ोना सीनेटर
- डीन हेलेर, नेवाडा सीनेटर
- मार्क किर्क, इलिनॉय सीनेटर
- बेन सासे, नेब्रास्का सीनेटर
- माइक क्रापो, इदाहो सीनेटर
- कोरी गार्डनर, कोलोराडो सीनेटर
- लिंडसी ग्राहम, एस कैरोलीना सीनेटर
- जॉन थून, साऊथ डेकोटा सीनेटर
- डेब फिशर, नेब्रास्का सीनेटर
- जॉन मैकेन, एरिज़ोना सीनेटर
अन्य रिपब्लिकन जो ट्रंप को वोट नहीं देंगे:
- जेब बुश, पूर्व फ्लोरिडा गवर्नर
- टिम पॉलेंटी, पूर्व मिनेसोटा गवर्नर
- गैरी हरबर्ट, यूटा गवर्नर
- जैसन शैफेट्स, यूटा प्रतिनिधि सभा के सदस्य
- कार्ले फिओरिना, पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
- बारबारा कॉमस्टॉक, वर्जीनिया से प्रतिनिधि सभा की सदस्य
- माइक कॉफ्मैन, कोलोराडो से प्रतिनिधि सभा के सदस्य
- माइक ली, यूटा से प्रतिनिधि सभा के सदस्य
- विलियम कोहन, पूर्व रक्षा मंत्री
- माइकल हेडन, पूर्व सीआईए और एनएसए निदेशक
- जॉन कैसिक, ओहिओ गवर्नर. 2016 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
- टॉम रिज, पूर्व पेनसिलवेनिया गवर्नर
- मिट रोमनी, पूर्व मेसाचुसेट्स गवर्नर
- इलियाना रॉस लेटिनन, फ्लोरिडा, प्रतिनिधि सभा की सदस्य
ये रिपब्लिकन हिलेरी क्लिंटन को वोट देंगे-
- पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डबल्यू बुश
- रिचर्ड आर्मीटेज, पूर्व उपविदेश मंत्री
- हैंक पॉलसन, पूर्व वित्त मंत्री
- ब्रेंट स्कोक्रॉफ्ट, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
- रिचर्ड हाना, न्यूयॉर्क से प्रतिनिधि सभा के सदस्य
- चेरिस शेज़, कनेक्टीकट से प्रतिनिधि सभा के पूर्व सदस्य
- मेग विटमैन, रिपब्लिकन पार्टी के डोनर, ह्यूलिट पैकर्ड के मुख्य कार्यकारी