You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रांसजेंडर जोड़ी, पिता हुए प्रेग्नेंट
डायना और फ़र्नांडो दक्षिण अमरीका की सबसे हाई प्रोफ़ाइल ट्रांसजेंडर जोड़ी है.
कई लोगों के लिए वो इस इलाके में बढ़ती सहिष्णुता का भी संकेत हैं.
इस मामले में दोनों में से किसी ने भी अपना लिंग बदलने के लिए सर्जरी नहीं कराई है.
इसका मतलब है कि बिना किसी डॉक्टर की मदद के, वो बाक़ी दंपत्तियों की तरह बच्चे पैदा कर सकते हैं.
इन दोनों की मुलाक़ात फ़ेसबुक पर हुई थी. पहले डायना का नाम लुइस था. वो घंटों फ़ेसबुक पर रहती थीं और बाक़ी महिलाओं की तरह साथी की तलाश करती थीं.
उन्हें ऐसा साथी चाहिए था जो उनके एक आंदोलनकारी वाले करियर को सपोर्ट करे, लेकिन साथ एक परिवार भी बसाए.
एक दिन वे फ़र्नांडो से मिलीं. फ़र्नांडो ख़ुद भी एक ट्रांसजेंडर हैं. फ़र्नांडो का जन्म वेनेज़ुएला के मारिया में हुआ था.
उन्होंने अपने रोमांस के बारे में बताया, "चैटिंग शुरू करने के कुछ दिन बाद हम इक्वाडोर में मिले. (मुस्कुराते हुए) एक साथ रहने के तीन हफ़्ते बाद मैं प्रेग्नेंट हो गया."
इक्वाडोर में एक ट्रांसजेंडर माता-पिता के पास बच्चा. समाज में काफ़ी विरोध हुआ.
हालांकि यहां के समाज में बड़े बदलाव हो रहे हैं, लेकिन इस बदलाव का भी बहुत विरोध हो रहा है. इस विरोध ने कई बार हिंसा का रूप भी ले लिया है.
इसी का असर है कि डायना का कई बार अपहरण हो चुका है.
फिर भी डायना जैसी हाई प्रोफ़ाइल आंदोलनकारी खुश है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे लोग कुछ सीख रहे हैं.
फ़र्नांडो के गर्भावस्था के दौरान इस जोड़ी ने फ़ेसबुक पर चौंका देने वाला एक वीडियो डाला था.
वीडियो में एक डॉक्टर फ़र्नांडो को कह रहे हैं कि वो ये न भूलें कि वो एक महिला हैं.
इस वीडियो को खूब शेयर किया गया. और बाद में हॉस्पिटल ने डॉक्टर की इस बात के लिए माफ़ी भी मांगी थी.
अब ख़ुद को सार्वजनिक रूप से ट्रांसजेंडर मानने से डायना को कोई परेशानी नहीं है.
लेकिन उनका यह सफर बहुत आसान भी नहीं रहा. उन्हें कई तकलीफ़ों से होकर गुज़रना पड़ा.
इस जोड़ी का अकाउंट कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर है. इस अकाउंट में लगातार ऐसी तस्वीरें डाली जाती हैं, जिनमें लड़के की तरह दिख रही फ़र्नांडो के साथ अपने ख़ास अंदाज़ में डायना मौजूद होती हैं. इन तस्वीरों पर उन्हें हज़ारों लाइक मिलते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)