तस्वीरों में: दूसरे विश्व युद्ध में डूबा अमरीका का लड़ाकू विमान

फ़्रांस की नौसेना के कुछ गोताखोर अमरीका की एक एजेंसी के साथ मिलकर दूसरे विश्व युद्ध के दौरान डूबे एक लड़ाकू विमान का मलबा खोजने में लगे हैं.

ये अमरीकी विमान फ़्रांसीसी भूमध्य सागर के द्वीप कोरसिका के पूर्वी तट के पास क्रैश हुआ था.

गोताखोर खनन में इस्तेमाल होने वाले नेवी के 'एफ़एस प्लूटन एम-622' जहाज़ के ऊपर पड़े 'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट' नाम के अमरीकी लड़ाकू विमान से नमूने इकट्ठा कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

डीपीएए नाम की एक अमरीकी एजेंसी फ़्रांसीसी नौसेना के गोताखोरों की इस खोजी मिशन में मदद कर रही है.

इस एजेंसी का कहना है कि वैज्ञानिक डीएनए टेस्ट के ज़रिए ये पहचान करने की कोशिश करेंगे कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जो पायलट लापता हो गये थे, उनमें से कौन से दो पायलट इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे थे.

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

इन तस्वीरों में आप फ़्रांसीसी गोताखोरों को देख सकते हैं.

ये सभी गोताखोर खनन में इस्तेमाल होने वाले नेवी के 'एफ़एस प्लूटन एम-622' जहाज़ के ऊपर पड़े 'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट' नाम के अमरीकी लड़ाकू विमान से नमूने इकट्ठा कर रहे हैं.

ये विमान साल 1944 में क्रैश हुआ था.

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी एजेंसी डीपीएए का मक़सद उन सभी परिस्थितियों का पता करना है जिनकी वजह से दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ये हादसा हुआ.

एजेंसी कोशिश करेगी कि मृत सैनिकों का कोई नमूना मिला तो वो उन्हें उनके परिवार को सौंप दें और उन पायलटों का एक आधिकारिक सैन्य अंतिम संस्कार भी किया जाये.

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

फ्रांसीसी गोताखोरों ने विश्लेषण के लिए विमान से कई टुकड़े भी एकत्र किए हैं.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दक्षिणी फ़्रांस के टूलों बंदरगाह के पास खड़े नौसेना के 'एफ़एस प्लूटन एम-622' जहाज़ में विमान के कुछ टुकड़े रखे हैं. इसी जहाज़ पर अमरीकी लड़ाकू विमान के टुकड़ों की जाँच की जा रही है.

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट'

इमेज स्रोत, AFP

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)