|
'डीएमके सरकार में शामिल होगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनमोहन सिंह सरकार में शामिल होने को लेकर डीएमके में चल रही ऊहापोह ख़त्म हो गई है. पार्टी ने अब सरकार में शामिल होने का फ़ैसला किया है. पिछले दिनों मंत्रालय में हिस्सेदारी को लेकर विवाद के कारण डीएमके ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार को बाहर से समर्थन देने का फ़ैसला किया था. हालाँकि डीएमके यूपीए का प्रमुख घटक दल है. चेन्नई में सोमवार को पार्टी की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें सरकार में शामिल होने का फ़ैसला किया गया. पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है. बयान करुणानिधि ने अपने बयान में कहा, "सरकार में शामिल होने का फ़ैसला पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक में हुआ. मंत्री पद के लिए पार्टी के नामांकित सदस्यों के नाम प्रधानमंत्री के पास भेज दिए गए हैं." नामों का ज़िक्र किए बिना करुणानिधि ने अपने बयान में यह भी जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ने उन सभी नामों को स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शाम को करुणानिधि से फ़ोन पर बात की. उम्मीद है कि मंगलवार को मंत्रालय का विस्तार होगा और डीएमके के साथ-साथ अन्य सहयोगी दलों के सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि करुणानिधि के बेटे अझागिरी, दयानिधि मारन और ए राजा को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आर्थिक-राजनीतिक संबंधों पर ज़ोर'23 मई, 2009 | चुनाव 2009 छह मंत्रियों के विभागों का बँटवारा23 मई, 2009 | चुनाव 2009 'उम्मीद है डीएमके पुनर्विचार करेगी'22 मई, 2009 | चुनाव 2009 मनमोहन, 19 मंत्रियों ने पद की शपथ ली22 मई, 2009 | चुनाव 2009 मंत्रालयों को लेकर यूपीए में खींचतान 21 मई, 2009 | चुनाव 2009 डीएमके सरकार में शामिल नहीं होगी21 मई, 2009 | चुनाव 2009 मनमोहन को सरकार बनाने का न्यौता20 मई, 2009 | चुनाव 2009 बिहार के नतीजों की ज़मीनी सच्चाई20 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||