|
मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में 15वीं लोकसभा के चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान भारतीय समयानुसार शाम पाँच बजे समाप्त हो गया. देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैले बीबीसी संवाददाताओं ने मतदान से जुड़ी जानकारी दी. मतदान का आँखों देखा हाल बीबीसी संवाददाताओं की ज़ुबानी: राजस्थान में जयपुर से नारायण बारेठ
राजस्थान में गर्मी का असर मतदान पर साफ़ नज़र आया. चौथे चरण के मतदान को लेकर कोई उत्साह या लहर नहीं दिखा. अलग अलग इलाकों में लोगों ने अलग अलग मुद्दे पर वोट डाले लेकिन जाति एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन कर उभरा, विशेष रूप से पूर्वी राजस्थान में जहाँ जाति को लेकर कई आंदोलन हुए. सवाई माधोपुर इलाक़े में बूथ लूटने का प्रयास कर रहे लोगों पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. संवेदनशील मानी जाने वाली दौसा लोकसभा क्षेत्र में दो गुटों के बीच झड़पें हुई. वहाँ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. मतदान केंद्रों की हवाई निगरानी की गई. पश्चिम बंगाल में हावड़ा से सुबीर भौमिक
पश्चिम बंगाल में इस बार तृणमूल कांग्रेस वामदलों को कड़ी टक्कर दी है. हल्दिया लोकसभा क्षेत्र पर सबकी नज़रें रही हैं क्योंकि इसमें नंदीग्राम भी शामिल है. नंदीग्राम और नैनूर में माकपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच छिटपुट झड़पें भी हुईं. इस दौरान बमबाज़ी और गोलीबारी भी हुई. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इतंज़ाम किए गए. मुर्शीदाबाद में रात में राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़पें भी हुईं और एक व्यक्ति की मौत हो गई. कोलकाता से सटे हावड़ा में सबेरे-सबेरे ही भारी तादाद में लोग वोट डालने पहुँचे. सुबह साढ़े पाँच बजे से ही लोग लाइन में लग गए थे. महिलाएँ भी बड़ी संख्या में वोट डालने पहुँची. तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने की कोशिश में लगे रहे कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग वोट डालने आएँ. इस बार कई फ़िल्मी सितारे भी चुनावी मैदान में थे. बंगाली फ़िल्मों के अभिनेता तपस पाल चुनाव लड़ रहे थे तो तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेत्री शताबदी रॉय को उतारा था. मतदाता राज्य में बंद पड़े कल-कारखानों और नैनो के राज्य से चले जाने से नाराज़ दिखे और उनका कहना था कि वे केवल परिवर्तन के लिए परिवर्तन चाहते हैं. पश्चिम बंगाल में सिंगूर से मोहनलाल शर्मा सिंगूर में सुबह से मतदान को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया. सुबह सात बजने से पहले ही लोगों की कतार देखने को मिलने लगीं. वहाँ पर नैनो विवाद के कारण किसानों की ज़मीन का मुद्दा अहम दिखाई दिया. उत्तर प्रदेश से रामदत्त त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश की 66 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. 13 मई को रुहेलखंड और पश्चमी यूपी के 14 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में मतदान का औसत बेहतर रहा. आम तौर पर मतदान शान्तिपूर्ण रहा है. फ़तेहपुर सीकरी में अभिनेता से नेता बने राजब्बर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और मथुरा में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे. इटावा ज़िले के सैफ़ई गाँव में मीडिया का जमावड़ा लगा रहा. सैफ़ई सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का पैतृक गाँव है और वहाँ उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया. सैफ़ई के मतदान केंद्र पर ज़रूरत से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर मुलायम सिंह की चुनाव अधिकारी से बहस भी हुई. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और मतदाता पहचान पत्र न होने के कारण बहुत से लोग मतदान नहीं कर पाए. उत्तर प्रदेश में आगरा से अविनाश दत्त
शहर के निम्न-मध्यवर्गीय इलाक़ों में स्थित मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुँचे. इन इलाक़ों में कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ वोट देने पहुँचे. आगरा के महिला कॉलेज में सुबह दस बजे तक 208 लोगों यानी करीब पाँच फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया था. मतदान केंद्रों से कुछ दूरी पर बने विभिन्न पार्टियों के पांडालों पर पर्चियाँ लेने के लिए लोगों की भीड़ दिखी. लोगों में मतदान को लेकर काफ़ी उत्साह दिखाई दिया. आगरा संसदीय क्षेत्र के कई इलाक़े काफ़ी संवेदनशील हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए थे. दिल्ली में चाँदनी चौक से सुशीला सिंह
दिल्ली के चाँदनी चौक इलाक़े में सुबह से ही काफ़ी भीड़ भाड़ दिखी हालांकि मतदान केंद्रों पर लोग कम ही थे. गर्मी के कारण मतदान की गति पर असर पड़ा. गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर पीने के पानी का इंतज़ाम किया था और शामियाने भी लगाए थे. जम्मू कश्मीर में श्रीनगर से अल्ताफ़ हुसैन
पृथकतावादी संगठनों ने मतदान के बहिष्कार की जो अपील की थी उसका व्यापक असर श्रीनगर में मतदान के दौरान देखा गया. लेकिन श्रीनगर के बाहर गंधरबल, बड़गाँव में लोगों ने उत्साह के साथ वोट डाला. घाटी में पृथकतावादियों ने बंद का आह्वान किया था इसकी वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ़्रेस के अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाहके भाग्य का फ़ैसला होगा. उनके मुकाबले उनकी बहन ख़ालिदा शाह चुनाव मैदान में थीं लेकिन वास्तव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मौलाना इफ़्तिख़ार हुसैन अंसारी के बीच मुका़बला रहा. बिहार संवाददाता मणिकांत ठाकुर
बिहार में चौथे और अंतिम चरण के तहत पटना साहेब, पाटलिपुत्र और नालंदा लोकसभा सीटों के लिए संपन्न हुआ मतदान मात्र 38 फ़ीसदी तक ही पहुँच पाया. इनमें सबसे कम यानी 35 प्रतिशत वोट पटना साहेब लोकसभा क्षेत्र में पड़े. यहाँ फ़िल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की चुनावी टक्कर मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार विजय कुमार साहू से हुई. चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी शेखर सुमन भी रहे. उधर पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 40 फ़ीसदी वोट पड़े हैं. यहाँ से राजद अध्यक्ष और रेल मंत्री लालू प्रसाद के ख़िलाफ़ जनता दल (यूनाइटेड) के रंजन यादव और कांग्रेस के विजय यादव उम्मीदवार हैं. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह ज़िला है और वहाँ 39 प्रतिशत वोट पड़े हैं. यहाँ बता दें कि पिछले तीन चरण के मुक़ाबले चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत नीचे उतर आया. इसे सिर्फ़ गरमी और धूप का ही असर नहीं बल्कि यहाँ के मतदाताओं की उदासीनता का भी नतीजा माना जा रहा है. तो कुल मिलाकर बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए संपन्न हो चुके मतदान के बाद राजद-लोजपा यानी लालू-रामविलास गठबंधन की तुलना में नीतीश कुमार की पार्टी जद यू और भाजपा गठबंधन ज़्यादा उत्साहित नज़र आ रहा है. साथ ही कांग्रेस को भी बिहार में लंबे समय के बाद अपने खोए हुए जनाधार में नई जान की संभावना दिखी है. बिहार में पटना साहिब से इक़बाल अहमद
प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए और शहर की सभी दुकानें बंद कर दीं. इससे लोगों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ी. उन्हें खाने-पीने की चीज़ें भी नहीं मिल पाईं. एक-दो दिन पहले तक गर्मी कुछ कम थी लेकिन गुरुवार को धूप कुछ तेज़ थी. पंजाब से असित जौली
भटिंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस विधायक मंगतराय बंसल और उनके कुछ समर्थकों के ख़िलाफ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. मंगतराय बंसल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए मामले की राजनीति से प्रेरित बताया. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले चरण का मतदान समाप्त, कई जगह हिंसा16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा 16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की तैयारी 15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 लोकतंत्र, अधिकार, विकास...कभी सुना है?15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 क्या होगा उत्तर प्रदेश में ?15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पूर्वांचल में हाशिए पर रहा विकास का मुद्दा15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||