|
चौथे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार मंगलवार शाम को समाप्त हो गया. चौथे चरण में 85 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है और 1315 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 119 महिलाएँ हैं. चौथे चरण के लिए मतदान सात मई को होगा. इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला होगा उनमें भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रणब मुखर्जी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव प्रमुख हैं.
इस चरण में राजस्थान की सभी 25 सीटों, हरियाणा की सभी दस सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए मतदान होगा. साथ ही बिहार की कुल 40 में से तीन सीटों, भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर की छह में से एक सीट, पंजाब की कुल 13 में से चार सीटों, उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 18 सीटों और पश्चिम बंगाल की कुल 42 में से 17 सीटों पर वोट डाले जाएँगे. चाथे चरण के पूरे होने के बाद लोकसभा की कुल 543 में से 457 सीटों के लिए मतदान पूरा हो जाएगा. आरोप और प्रत्यारोप कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी ने इस चरण में प्रचार के अंतिम दिन उम्मीद जताई कि चुनावी नतीजों के बाद वामदल भी मनमोहन सिंह का समर्थन करेंगे. लेकिन वामदलों ने इस पर कोई हामी नहीं भरी और भाजपा ने तो कहा कि 16 मई से पहले ही कांग्रेस ने मान लिया है कि उसके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन नहीं होगा.
इस चरण के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी ने पूर्व उपप्रधामंत्री लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधा और कहा कि जब उन्हें पता चला था कि उनके मंत्रिमंडल के एक सदस्य 'आतंकवादियों के यात्रियों के बदले रिहा करने जा रहे हैं' तो उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए था. उधर भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कि 'कमज़ोर प्रधामंत्री' कहते हुए आलोचना जारी रखी. ग़ोरतलब है कि जिन अन्य प्रमुख नेताओं के भाग्य का फ़ैसला इस चरण के मतदान में होना है, वे हैं - नेशनल कॉन्फ़्रेंस के फ़ारुक़ अब्दुल्ला (श्रीनगर), कांग्रेस के कपिल सिब्बल (चांदनी चौंक), सचिन पायलट (अजमेर), शेखर समुन और शत्रुध्न सिन्हा (पटना साहिब), भजन लाल (हिसार), अजित सिंह (बाघपत). उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह एटा से समाजवादी पार्टी के समर्थन के साथ चुनाव मैदान में हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय चुनाव:आपके सवालों के जवाब-329 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का है असर28 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 भारतीय चुनाव:आपके सवालों के जवाब-128 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 दो सितारों के बीच चुनावी जंग27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 सिर्फ़ वोटबैंक नहीं रहना चाहते मुसलमान27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||