BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 अप्रैल, 2009 को 21:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीसरे चरण में 107 सीटों पर मतदान की तैयारी
चुनावी रैली
तीसरे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और लाल कृष्ण आडवाणी के भाग्य का फ़ैसला होना है

भारत में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अब से कुछ देर में नौ प्रदेशों और दो केंद्रशासित राज्यों के मतदाता 107 सांसदों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.

पहले दो चरणों में कुल 543 लोकसभा सीटों में से 265 सीटों के लिए मतदान हो चुका है, जो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा है.

इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं के भाग्य का फ़ैसला होगा उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात के गाँधीनगर और भूतपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कर्नाटक के हासन से उम्मीदवार हैं.

दूसरे बड़े नेताओं में भाजपा नेता जसवंत सिंह पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग, भाजपा नेता सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन बिहार के भागलपुर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना, और केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल उत्तर प्रदेश के कानपुर से उम्मीदवार हैं.

इस चरण में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगरप्पा और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव की क़िस्मत का भी फ़ैसला होना है.

ग्यारह राज्यों में चुनाव

तीसरे चरण की सीटें
उत्तर प्रदेश की 15
बिहार की 11
गुजरात की सभी 26
मध्यप्रदेश की 16
महाराष्ट्र की 10
पश्चिम बंगाल की 14
कर्नाटक की 11
जम्मू-कश्मीर की एक
सिक्किम की एक
दादर नगर हवेली की एक
दमन एवं दीव की एक
भारतीय चुनाव आयोग

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 15, बिहार की 11, गुजरात की कुल 26, मध्यप्रदेश की 16, महाराष्ट्र की 10, पश्चिम बंगाल की 14, कर्नाटक की 11, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, दादर नगर हवेली और दमन एवं दीव की एक-एक सीटों पर मतदान होगा.

इस चरण में लोकसभा चुनाव में कुल 1567 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 101 उम्मीदवार महिलाएँ हैं.

इस चरण में लगभग साढ़े चौदह करोड़ मतदाता हैं और उनके लिए कुल एक लाख 65 हज़ार 112 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

तीसरे चरण में सिक्किम विधानसभा के लिए भी चुनाव हो रहा है जहाँ विधानसभा की कुल 32 सीटों के लिए मतदान होना है.

मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पाँच बजे तक होगा. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की घोषणा की है.

तीसरा चरण पश्चिम बंगाल के लिए पहला चरण है, जहाँ तीन चरणों में मतदान होना है. जबकि इस चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान होना है.

पहले दो चरण

चुनाव के पहले चरण में देश के 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 124 सीटों पर लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था

उस चरण में जिन बड़े नेताओं के भाग्य का फ़ैसला हो चुका है उनमें राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव और भारतीय जनता पार्टी के मुरली मनोहर जोशी शामिल हैं.

तेलंगाना राष्ट्र समिति के चंद्रशेखर राव, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, अभिनेत्री विजया शांति, एनटीआर की पुत्री डी पुरंदेश्वरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के नाम भी उन नेताओं की सूची में शामिल हैं जिनके चुनाव क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हुआ है.

दूसरे चरण में 12 राज्यों के 140 संसदीय क्षेत्रों में मतदान 55 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

उस चरण में जिन उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला हुआ है, उनमें प्रमुख हैं- अमेठी से राहुल गांधी, महाराष्ट्र में माढ़ा से शरद पवार, बिहार के मुज़्ज़फ़रपुर से जॉर्ज फ़र्नांडीस, मध्य प्रदेश के विदिशा से सुषमा स्वराज और बिहार के हाजीपुर से रामविलास पासवान.

भारतीय मुसलमानमुसलमान: वोटबैंक?
क्या मुसलमान सिर्फ़ कुछ गिने-चुने मुद्दों के ही इर्द-गिर्द मतदान करते हैं.
एक चुनावी रैलीमुस्लिम वोट किस ओर..
अयोध्या-फ़ैज़ाबाद में मुस्लिम वोट किस ओर जा रहा है? एक आकलन..
भारतीय चुनाव के प्रमुख चेहरेहमसे पूछिए-चुनाव
चुनाव से संबंधित आपके कुछ सवालों के जवाब तलाश किए हैं...
लाड़ली लक्ष्मी योजनायोजनाओं का फ़ायदा
मध्य प्रदेश में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का असर दिखता है.
बीबीसी ट्रेनबीबीसी ट्रेन और चुनाव..
भारतीय चुनाव की कहानी आप तक पहुँचेगी 'बीबीसी चुनाव एक्सप्रेस' के ज़रिए..
बीबीसीबीबीसी की रेल चली...
देशभर से चुनाव कवरेज के लिए बीबीसी की विशेष ट्रेन आज से लोगों के बीच.
वुसतउल्लाह ख़ानलोकतंत्र उठाए गाय
वुसतउल्लाह ख़ान बता रहे हैं कि उन्हें भारतीय लोकतंत्र कहाँ सुरक्षित दिखा.
इससे जुड़ी ख़बरें
दो सितारों के बीच चुनावी जंग
27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>