|
लालू का सरकार में होना मुश्किल: प्रणब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मौजूदा केंद्र सरकार के घटक दलों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के बीच शब्दबाण लगातार तीखे होते जा रहे हैं. आम चुनाव में बिहार में सीटों के बँटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच उपजा मतभेद कड़े बयानों में तब्दील हो गया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब कहा है कि लालू प्रसाद का तो अगली किसी सरकार में शामिल होना भी मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, "लालू जी की सरकार बनाने की बात तो दूर की है, उनका तो अब किसी सरकार में शामिल होना भी मुश्किल है क्योंकि वह अभी किसी के साथ नहीं हैं." लालू प्रसाद यादव इस समय कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी के गठबंधनों से तो दूर हैं ही उन्होंने तीसरे मोर्चे के नाम से सामने आए कुछ पार्टियों के गठबंधन से भी ख़ुद को दूर ही रखा है. उन्होंने बिहार में राम विलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी और उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से समझौता किया है. बिहार में राजद और लोजपा ने कांग्रेस के लिए तीन सीटें छोड़ी थीं जिसके बाद कांग्रेस ने वहाँ अपने दम पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया. बँटवारे पर बवाल सीटों के बँटवारे का ज़िक्र करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा, "हमने ज़्यादा सीटें नहीं माँगी थीं मगर वो भी उन्होंने नहीं दिया. और उन्होंने इस बारे में चर्चा भी नहीं की. पाँच साल तक वो सरकार में रहे. हम सभी उनकी इज़्ज़त करते थे. मगर उन्होंने कांग्रेस के साथ जो बर्ताव किया वो किसी कांग्रेसी को मंज़ूर नहीं होगा."
इस बयान का पता चलने पर केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद ने भी जवाब दिया और कहा, "ये तो वक़्त ही बताएगा कि सरकार में कौन शामिल होगा." ये सारी बयानबाज़ी दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन हुई है. इस चरण में 141 सीटों पर मतदान होना है और इस दौर में राहुल गांधी, शरद पवार, कमलनाथ, सुषमा स्वराज के अलावा बिहार के कई दिग्गजों का भाग्य तय होना है. 23 अप्रैल को आंध्र प्रदेश की 20, असम की 11, बिहार की 13, कर्नाटक की 17, मध्य प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 25, उड़ीसा की 11, उत्तर प्रदेश की 17, झारखंड की आठ, गोवा की दो, जम्मू-कश्मीर की एक और मणिपुर की एक सीट पर मतदान होगा. पहले दौर में 16 अप्रैल को 124 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. दूसरे चरण में आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान पूरा हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बाद में तय होगा प्रधानमंत्रीः लालू21 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 बाबरी पर लालू को मनमोहन का जवाब19 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'कांग्रेस की ग़लतियाँ सबको पता है'19 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'मैंने नहीं, मुझे लालू ने छोड़ दिया'18 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 लालू यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा18 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||