BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 अप्रैल, 2009 को 19:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लालू का सरकार में होना मुश्किल: प्रणब
प्रणब मुखर्जी
प्रणब ने कहा कि लालू जी सरकार बनाना तो भूल ही जाएँ वो सरकार में शामिल भी नहीं होंगे
मौजूदा केंद्र सरकार के घटक दलों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के बीच शब्दबाण लगातार तीखे होते जा रहे हैं.

आम चुनाव में बिहार में सीटों के बँटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच उपजा मतभेद कड़े बयानों में तब्दील हो गया है.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब कहा है कि लालू प्रसाद का तो अगली किसी सरकार में शामिल होना भी मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा, "लालू जी की सरकार बनाने की बात तो दूर की है, उनका तो अब किसी सरकार में शामिल होना भी मुश्किल है क्योंकि वह अभी किसी के साथ नहीं हैं."

लालू प्रसाद यादव इस समय कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी के गठबंधनों से तो दूर हैं ही उन्होंने तीसरे मोर्चे के नाम से सामने आए कुछ पार्टियों के गठबंधन से भी ख़ुद को दूर ही रखा है.

उन्होंने बिहार में राम विलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी और उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से समझौता किया है.

बिहार में राजद और लोजपा ने कांग्रेस के लिए तीन सीटें छोड़ी थीं जिसके बाद कांग्रेस ने वहाँ अपने दम पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया.

बँटवारे पर बवाल

सीटों के बँटवारे का ज़िक्र करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा, "हमने ज़्यादा सीटें नहीं माँगी थीं मगर वो भी उन्होंने नहीं दिया. और उन्होंने इस बारे में चर्चा भी नहीं की. पाँच साल तक वो सरकार में रहे. हम सभी उनकी इज़्ज़त करते थे. मगर उन्होंने कांग्रेस के साथ जो बर्ताव किया वो किसी कांग्रेसी को मंज़ूर नहीं होगा."

लालू प्रसाद
लालू ने कांग्रेस के लिए बिहार में तीन सीटें छोड़ी थीं

इस बयान का पता चलने पर केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद ने भी जवाब दिया और कहा, "ये तो वक़्त ही बताएगा कि सरकार में कौन शामिल होगा."

ये सारी बयानबाज़ी दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन हुई है.

इस चरण में 141 सीटों पर मतदान होना है और इस दौर में राहुल गांधी, शरद पवार, कमलनाथ, सुषमा स्वराज के अलावा बिहार के कई दिग्गजों का भाग्य तय होना है.

23 अप्रैल को आंध्र प्रदेश की 20, असम की 11, बिहार की 13, कर्नाटक की 17, मध्य प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 25, उड़ीसा की 11, उत्तर प्रदेश की 17, झारखंड की आठ, गोवा की दो, जम्मू-कश्मीर की एक और मणिपुर की एक सीट पर मतदान होगा.

पहले दौर में 16 अप्रैल को 124 सीटों के लिए चुनाव हुआ था.

दूसरे चरण में आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान पूरा हो जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>