नास्तिक ज्योति बसु क्यों थे मदर टेरेसा के मुरीद?

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, रेहान फ़ज़ल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

नोबेल पुरस्कार के लिए मदर टेरेसा के नाम की अनुशंसा करने वालों में सबसे ऊपर थे विश्व बैंक के अध्यक्ष राबर्ट मेक्नामारा.

विश्व बैंक पूरी दुनिया की सरकारों को गरीबी उन्मूलन के लिए अरबों डालर ऋण दिया करता है लेकिन उसे ये भी पता है कि अंत में दुनिया की सभी विकास योजनाओं पर मानवीय संबंध और सरोकार कहीं अधिक भारी पड़ते हैं.

मेक्नामारा का कहना था, "मदर टेरेसा नोबेल शाँति पुरस्कार की सबसे बड़ी हक़दार हैं क्योंकि वो मानव मर्यादा को भंग किए बगैर शाँति को बढ़ावा दिए जाने में यकीन करती हैं."

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, AP

मदर टेरेसा ने नोबेल पुरस्कार समारोह के बाद उनके सम्मान में दिए जाने वाले भोज को रद्द करने का अनुरोध किया था, ताकि इस तरह से बचाए गए धन को कोलकाता के गरीबों की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जा सके. अपने जीवन के अंतिम दिनों तक उन्होंने ग़रीबों के शौचालय अपने हाथों से साफ़ किए और अपनी नीली किनारे वाली साड़ी को खुद अपने हाथों से धोया.

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने मदर टेरेसा की जीवनी लिखी है. उनकी मदर से पहली मुलाकात 1975 में हुई थी जब वो दिल्ली के उपराज्यपाल किशन चंद के सचिव हुआ करते थे. मदर ने अपनी एक संस्था का उद्घाटन करने के लिए उप राज्यपाल को आमंत्रित किया था.

नवीन चावला और रेहान फ़ज़ल
इमेज कैप्शन, मदर टेरेसा की जीवनी लिखने वाले और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला के साथ रेहान फ़ज़ल

नवीन चावला ने बीबीसी को बताया, "मैंने एक चीज़ नोट की कि मदर टेरेसा की साड़ी वैसे तो बहुत साफ़ थी लेकिन उसको जगह जगह रफ़ू किया गया था ताकि ये न दिख सके कि वो फटी हुई है. मैंने किसी सिस्टर से पूछा कि मदर की साड़ी में इतनी जगह रफ़ू क्यों किया गया है? उन्होंने बताया कि हमारा नियम है कि हमारे पास सिर्फ़ तीन साड़ियाँ होती हैं. एक हम पहनते हैं. एक हम रखते हैं धोने के लिए और तीसरी हम रखते हैं ख़ास मौकों के लिए. तो मदर के पास भी सिर्फ़ तीन ही साड़ियाँ हैं. तो ये गरीबी अपनी पसंद से ओढ़ी गई थी न कि किसी मजबूरी की वजह से."

मदर टेरेसा को नज़दीक से जानने वाले कहते हैं कि उनके हैंडशेक में इतना आकर्षण हुआ करता था कि लोग उनसे जुड़े बिना नहीं रह पाते थे.

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, Reuters

सुनीता कुमार उद्योगपति और भारत के पूर्व डेविस कप कप्तान नरेश कुमार की पत्नी हैं. वो कोलकाता में रहती हैं. उनका और मदर टेरेसा का 35 साल का साथ रहा है और उन्होंने मदर टेरेसा की मौत तक मिशनरीज़ ऑफ़ चेरिटीज़ के प्रवक्ता के तौर पर काम किया है.

ये पूछे जाने पर कि वो मदर टेरेसा के संपर्क में पहली बार कब आईं, सुनीता कुमार बताती हैं, "शादी के बाद जब मेरा पहला बच्चा हो गया तो मैंने सोचा कि मैं कुछ और भी करूँगी. मैंने महिलाओं के एक संगठन की सदस्यता ले ली जहाँ मदर से मेरी पहली मुलाकात हुई. मदर हमें कुष्ट रोगियों की दवा के लिए पेपर पैकेजिंग सिखा रही थीं. जब मुझे उनसे मिलवाया गया तो उनके हैंड शेक से ही कुछ ऐसा हुआ कि मैं हमेशा के लिए उनके साथ हो गई. उनका हैंड शेक बहुत मज़बूत था. कई लोगों ने मुझे बताया कि जब वो पहली बार मदर से हाथ मिलाते थे तो उन्हें कुछ हो जाता था."

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, Reuters

मदर टेरेसा ने 1947 में ही भारत की नागरिकता ले ली थी. वो फ़र्राटे की बाँगला बोलती थीं. सुनीता कुमार बताती हैं, "मदर को चार या पाँच घंटे से ज़्यादा नींद की ज़रूरत नहीं पड़ती थी. पता नहीं इतनी ऊर्जा उनमें कहाँ से आ जाती थी. रात को अगर मैं बारह बजे भी उन्हें फ़ोन करूँ तो वो खुद ही उठाती थीं. घर में भी वो साधारण तरीके से रहती थीं. न कोई सेक्रेट्री और न ही कोई असिस्टेंट. वो सुबह साढ़े पाँच बजे प्रार्थना में लग जाती थीं जो साढ़े सात बजे तक चलती थी. उनके बाद नाश्ता कर वो बाहर निकल जाती थीं."

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, Reuters

नवीन चावला बताते हैं कि इतना गंभीर काम करने और दुखी परेशान लोगों के इर्द गिर्द रहने के बावजूद उनके सेंस ऑफ़ ह्यूमर ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. "वो हर गंभीर से गंभीर परिस्थिति को लाइट तरीके से ले लेती थीं. जब वो किसी सिस्टर की नियुक्ति करती थीं तो एक शर्त ये भी होती थी कि उनमें सेंस ऑफ़ ह्यूमर होना चाहिए.. वो हमेशा जोक्स क्रैक किया करती थीं. जब कोई चीज़ बहुत फ़नी होती थी तो वो हाथ अपनी कमर पर रख कर हँसते हँसते दोहरी हो जाती थीं. मैंने उनसे पूछा भी कि आप इतने गंभीर काम करती हैं और तब भी आप हँसती रहती हैं, मुस्कराती रहती हैं, जोक्स सुनाती रहती हैं. उनका जवाब था मैं गरीबों के पास उदास चेहरा ले कर नहीं जा सकती. मुझे उनके पास ख़ुशगवार चेहरे के साथ जाना होता है."

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, Reuters

ये सही है कि मदर हंसती बहुत थीं , लेकिन क्या कभी उन्हों गुस्सा भी आता था?

सुनीता कुमार बताती हैं, " बिल्कुल भी नहीं. ये आश्चर्य की बात है कि वो दृढ़ ज़रूर होती थीं, लेकिन वो कभी चिल्लाई नहीं, न ही उन्होंने किसी को डाँटा जैसे हम अपने बच्चों को डाँटते हैं. मैंने उनके साथ 32 साल बिताए हैं. इस दौरान उनकी ऊँची आवाज़ हमें कभी नहीं सुनाई दी."

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

लेकिन भारत के मशहूर फ़ोटोग्राफ़र रघु राय को एक मौका याद है जब मदर टेरेसा नाराज़ हुई थीं लेकिन जल्द ही उन्होंने अपने गुस्से पर काबू पा लिया था.

रघु राय बताते हैं, "माँ बहुत प्रेम भरी थीं, बहुत दयालु थीं लेकिन इतनी टफ़ थीं कि धुआँ निकाल देती थीं. पहली बार की बात है जब स्टेट्समैन अख़बार के डेसमेंड लॉएग और मैं उनके दफ़्तर में बैठे हुए थे. डेसमेंड उन्हें बता रहे थे कि रघु राय आप को तीन दिनों तक फ़ोटोग्राफ़ करेंगे. इतने में मैंने देखा कि एक दरवाज़े पर एक आधा पर्दा लगा हुआ है और वो उड़ रहा है. उसमें दिखाई दे रहा था कि पहली मंज़िल पर दो सिस्टर्स बाइबिल हाथ में लिए प्रार्थना कर रही थीं. मुझे लगा कि मैं अगर नीचे बैठूँगा तो अच्छा एंगल मिल जाएगा. मैं अचानक माँ से पूछे बगैर नीचे बैठ गया और उनकी तस्वीर लेने लगा. माँ अचानक नाराज़ हो गईं और बोलीं ‘वाट ऑन अर्थ आर यू डूइंग हियर?’ मैंने कहा मदर लुक एट दोज़ सिस्टर्स. दे लुक लाइक एंजेल्स... फिर उन्होंने कहा आल राइट. कहने का मतलब ये कि अगर आपने अपनी ईमानदारी और कमिटमेंट से कुछ किया है तो वो हमेशा आपके साथ हैं."

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, Reuters

मदर टेरेसा का मानना था कि मनुष्य को पाप से नफ़रत करनी चाहिए, पापी से नहीं.

नवीन चावला एक हृदय विदारक किस्सा सुनाते हैं, "एक बार मैंने उनसे पूछा कि आपने अपने जीवन में सबसे दुखदाई प्रसंग कौन सा देखा है ? उन्होंने कहा एक बार मैं और मेरे साथ एक सिस्टर कोलकाता में सड़क पर जा रहे थे. मुझे एक ढलाव पर हल्की सी आवाज़ सुनाई दी. जब हम पीछे गए तो हमने देखा वहाँ एक महिला कूड़े के ढ़ेर पर पड़ी हुई थी. उसके ऊपर चूहे और कॉकरोच घूम रहे थे. वो मरने के कगार पर थीं. मदर ने उसे उठाया और होम फ़ॉर डाइंग में ले गईं. उन्होंने उसे साफ़ किया. उसकी साड़ी बदली और डिस इंफ़ेक्ट किया. फिर मदर ने पूछा किसने तुम्हारे साथ ऐसा किया ? महिला ने जवाब दिया मेरे अपने बेटे ने."

नवीन बताते हैं, "मदर ने उस महिला से कहा तुम उसे माफ़ कर दो क्योंकि ये अब पलों की बात है. तुम्हारी आत्मा अपने भगवान के साथ मिलेगी. आप अपने भगवान से प्रार्थना करिए. मैं अपने भगवान से प्रार्थना करूँगी. आप अपने भगवान के पास हल्के हृदय के साथ जाइए. उसने कहा माँ मैं उसे माफ़ नहीं कर सकती. मैंने उसके लिए इतना कुछ किया. उसे पाला पोसा. पढ़ाया लिखाया. अंत में जब मैंने अपनी प्रापर्टी उसके नाम कर दी तो वो मुझे अपने हाथों से यहाँ छोड़ कर गया. मदर ने फिर ज़ोर दिया. इसके बाद दो चार मिनट तक वो औरत कुछ नहीं बोली. फिर उसने अपनी आँखें खोली. मुस्कराई और बोली मैंने उसे माफ़ कर दिया. ये कह कर वो मर गई. जब मदर मुझे ये किस्सा सुना रही थीं तो उनके चेहरे पर उदासी तो थी ही लेकिन वो ये भी कहना चाह रही थीं कि कोई किसी के साथ ऐसा किस तरह कर सकता है ?"

नवीन चावला

कई लोग बताते हैं कि उन्होंने मदर टेरेसा को चमत्कार करते देखा है.

नवीन चावला चमत्कारों में यकीन नहीं करते. लेकिन उन्होंने भी एक बार मदर के हाथों चमत्कार होते देखा है.

चावला कहते हैं, "एक बार वो एयर इंडिया की फ़्लाइट से रोम से आई थीं. उन्होंने मुझे इत्तला दे दी थी कि मैं हवाई अड्डे पहुंच जांऊ. उनका जहाज़ बीस पच्चीस मिनट लेट था. वो जैसे ही उतरीं, उन्होंने कहा कि मुझे कोलकाता की कनेक्टिंग फ़्लाइट लेनी हैं. उस ज़माने में शाम को कोलकाता की सिर्फ़ एक फ़्लाइट हुआ करती थी. मैंने कहा कोलकाता का प्लेन तो बोर्ड हो रहा है. आज आप रुक जाइए अपने आश्रम में. कल सुबह छह बजे आपको कोलकाता भिजवा देंगे. मदर बोलीं मैं कल तक इंतजार नहीं कर सकती. मैं एक दवाई लाई हूँ एक बच्चे के लिए. अगर ये दवा उसे आज मिल जाए तो वो बच सकता है. मैं तो पसीने पसीने हो गया....वहाँ बहुत से लोग उनके आटोग्राफ़ लेने आ रहे थे. हर एक से वो कह रही थीं किसी तरह आप मुझे कोलकाता पहुंचवा दीजिए. ये बात किसी तरह कंट्रोल टावर तक पहुंच गई और वहाँ से पायलट को भी इस बारे में पता चल गया. आपको आश्चर्य होगा कि पायलट ने टैक्सी करते हुए जहाज़ को रोक दिया. मुझसे कहा गया कि मैं मदर टेरेसा को गाड़ी में बैठा कर टारमैक पर ले जाऊँ. मदर के पास सूटकेस नहीं होते थे. उनके बास पांच छह गत्ते के डिब्बे थे. एक में उनके कपड़े थे और बाकी में दवाईयाँ. मैंने सारी चीज़ें गाड़ी में लादी. कहीं से एक सीढ़ी आ गई. मदर टेरेसा प्लेन में चढ़ीं और कोलकाता के लिए रवाना हो गईं. अगले दिन मैंने उन्हें फ़ोन कर पूछा बच्चे का क्या हाल है ? मदर टेरेसा का जवाब था, बच्चा ठीक हो रहा है. इट इज़ अ फ़र्स्ट क्लास मिरेकिल."

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, Reuters

पूरी दुनिया के गरीबों के भोजन का ख़्याल रखने वालीं मदर टेरेसा खुद क्या खाती थी ?

सुनीता कुमार बताती हैं, "उनका खाना बहुत साधारण होता था... खिचड़ी, दाल और दस बीस दिन में एक बार मछली, क्योंकि मछली तो कोलकाता वासियों का स्टेपिल डाएट होता था. एक चीज़ का उन्हें बहुत शौक था- वो थी चाकलेट. वो जब गुज़रीं, तो मैंने उनकी मेज़ का ड्राअर खोला और उसमें कैडबरी चाकलेट का एक स्लैब पड़ा हुआ था."

लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता है कि वो अपने आश्रम से बाहर लोगों का दिया हुआ एक गिलास पानी भी स्वीकार नहीं करती थीं.... और उसके पीछे एक कारण हुआ करता था.

नवीन चावला बताते हैं, "मदर टेरेसा इस घर में जहाँ आप बैठे हैं, कई बार आई हैं, लेकिन उन्होंने एक गिलास पानी भी कभी नहीं पिया. शुरू शुरू में जब वो राज भवन आती थीं तो हम उनसे पूछते थे मदर क्या आप एक कप चाय पिएंगी. उनका जवाब हमेशा ‘नहीं’ होता था. वो कहती थी कि न तो हम अमीर के यहाँ कुछ खाते हैं और न ही गरीब के यहाँ. जब हम गरीबों के यहाँ जाते हैं तो उन्हें एक प्याला चाय या कोल्ड ड्रिंक पिलाने में भी दिक्कत होती है. इसलिए अब हमने नियम बना लिया है कि हम कहीं एक बूंद पानी भी नहीं पीते."

मदर टेरिसा यासर अराफात

इमेज स्रोत, Reuters

चाहे अमरीका के राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन हों या रूस के राष्ट्पति मिखाइल गोर्बाचोव, या जर्मनी के चांसलर हेलमट कोल या फिर यासेर अराफ़ात, सबका मदर टेरेसा के प्रति विशेष अनुराग था.

वर्ष 1977 में जब इंदिरा गांधी चुनाव हार गईं तो मदर टेरेसा ज़ोर दे कर उनसे मिलने गईं. किसी ने कहा भी कि अब इंदिरा गांधी से मिलने का क्या मतलब है ? मदर टेरेसा का जवाब था, "वो मेरी दोस्त हैं." और तो और ज्योति बसु और मदर टेरेसा वैचारिक रूप से एक दूसरे के विरोधी होते हुए भी एक दूसरे के मुरीद थे.

मदर टेरेसा

इमेज स्रोत, AFP

नवीन चावला बताते हैं, "मैंने एक बार ज्योति बसु से पूछा कि आप तो कम्यूनिस्ट हैं, नास्तिक हैं. उनके लिए ईश्वर ही सब कुछ है, आप और मदर टेरेसा में क्या समानता है? ज्योति बसु ने हँसते हुए जवाब दिया, हम दोनों ही गरीबों को प्यार करते हैं. बसु ने बताया कि मदर मझसे कहा करती थीं कि मैं उनके कमरे में किसी भी समय बिना किसी अप्वाइंटमेंट के जा सकता हूँ. जब वो बीमार होते थे, मदर उनके घर जाती थीं और उनके लिए प्रार्थना करती थीं जबकि ज्योति बसु का ईश्वर में विश्वास ही नहीं था. जब मदर टेरेसा बीमार थीं तो ज्योति बसु रोज़ अस्पताल जाते थे. उनसे मिलते नहीं थे, लेकिन अपनी हाज़री ज़रूर लगाते थे. कमाल का रिश्ता था दोनों का- गरीबी और अच्छाई पर आधारित."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)