'विपक्षी दलों ने बता दिया कि कश्मीर पर हम एक हैं'

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में कश्मीर की समस्या का ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा कि इस मौक़े पर सभी पार्टियों ने दिखा दिया की एकता में कितनी ताक़त होती है.

उन्होंने कहा, "कश्मीर पर हमारे घोर विपक्षी दलों ने भी सरकार का साथ दिया और एक स्वर में दुनिया को संदेश दिया कि भारत इस मुद्दे पर एक है. सभी दल कश्मीर के लोगों की परवाह करते हैं और उनके प्रति अच्छी भावना रखते हैं. साथ ही सभी पार्टियों ने अलगाववादियों को भी संदेश दिया कि कश्मीर मसले पर वो सरकार के साथ हैं."

उन्होंने कहा कि कश्मीर में चाहे किसी नौजवान की जान जाए या किसी सुरक्षा कर्मी की, ये नुक़सान देश का ही है.

कश्मीर में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

प्रधानमंत्री ने कहा, "जो लोग कश्मीर में नौजवानों को आगे करके सुरक्षा बलों पर निशाना साध रहे हैं उन्हें कभी ना कभी इन निर्दोष बालकों को भी जवाब देना होगा."

प्रधानमंत्री ने जीएसटी बिल पास कराने के लिए भी सभी दलों का शुक्रिया अदा किया.

इसके अलावा उन्होंने रियो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की भी चर्चा की और रजक पदक विजेता पीवी सिंधु, कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर समेत कई और खिलाड़ियों की तारीफ़ की.

पी गोपीचंद, पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने अगले ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए बनाई गई टास्ट फ़ोर्स का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने शिक्षक दिवस का ज़िक्र करते हुए बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की भी जमकर तारीफ़ की और कहा कि जिस तरह से गोपीचंद ने चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी तैयार किए उसके लिए वो उन्हें सलाम पेश करते हैं.

उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ पर चिंता जताते हुए आम नागरिकों और एनजीओ से सरकार का साथ देने की अपील की.

उन्होंने आने वाले गणेशोत्सव पर देशवासियों से इकोफ़्रेंडली प्रतिमाओं की स्थापना की अपील की.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)