केरल: मंदिर के अध्यक्ष-सचिव का आत्मसमर्पण

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, दिव्या आर्य
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोल्लम से

केरल के एक मंदिर में आतिशबाज़ी के दौरान पटाख़ों में लगी आग से हुई मौतों के मामले में मंदिर प्रशासन के अध्यक्ष और महासचिव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

पारावुर के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार तड़के हुई इस घटना में 108 लोगों की मौत हो गई थी और क़रीब 400 लोग घायल हुए थे.

पुलिस के मुताबिक़ मंदिर प्रशासन के अध्यक्ष पीएस जयालाल और सचिव कृष्णाकुट्टी पिल्लई ने कोल्लम पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने सोमवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया.

इनके अलावा मंदिर समिति के सदस्य प्रसाद, सोमासुंदरन पिल्लई और रविंद्रन पिल्लई ने भी पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया है.

इस मामले में पुलिस पहले ही पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटनास्थल का दौरा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इमेज स्रोत, AP

कोल्‍लम की ज़िला मजिस्‍ट्रेट पैनामोल के मुताबिक़ मंदिर में आतिशबाज़ी के लिए इजाज़त नहीं ली गई थी. उन्होंने हादसे का कारण पुलिस की लापरवाही भी बताया था.

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने आतिशबाज़ी की अनुमति नहीं दी थी तब पुलिस ने इसकी अनुमति कैसे दे दी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)