मोदी को क्या पसंद आया जेटली के बजट में?

प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के बाद कहा है कि वो देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि ये बजट उनकी उम्मीदों के क़रीब है.

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट की विशेषताएँ गिनाते हुए बताया:

  • पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों को चूल्हे के धुँए से मुक्ति मिलेगी, गरीबी की रेखा के नीचे रह रहे परिवारों को मुफ़्त में गैस कनेक्शन दिए जाएँगे.
  • बजट में इस साल सबसे ज़्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है किसानों और कृषि क्षेत्र पर.
  • कोई उद्यमी बनना चाहता है, तो स्टार्ट अप के शुरुआती तीन साल तक टैक्स नहीं लगेगा.
  • वित्त मंत्री ने आधारभूत ढांचे के लिए लगभग दो लाख करो़ड़ का प्रावधान किया है.
  • कर की जटिलताओं से मुक्ति दिलाने के लिए ऐसे कदम उठाए जाएंगे जिनसे सामान्य आय वाले व्यवसाइयों को टर्न ओवर पर प्रीज़म्पटिव टैक्स भरने से कर प्रक्रियाओं से मुक्ति मिल जाएगी.
  • आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपयों से ज़्यादा का प्रावधान किया गया है.
  • शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में सरकारी और निजी क्षेत्र में 10-10 शैक्षणिक संस्थानों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)