जागृति पांड्या को गुजरात बाल आयोग की अध्यक्ष

इमेज स्रोत, PTI

2003 में मारे गए बीजेपी नेता हरेन पांड्या की पत्नी जागृति पांड्या को गुजरात सरकार ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया है.

अहमदाबाद में स्थित स्थानीय पत्रकार प्रशांत दयाल ने बताया, “मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट के बैठक में यह फ़ैसला लिया गया. इससे जागृति पांड्या को राज्य में राज्य मंत्री का दर्जा मिल गया है.”

जागृति पांड्या ने बीबीसी हिंदी से इसकी पुष्टि की है.

वैसे राज्य सरकार का यह फ़ैसला काफ़ी चौंकाने वाला लग रहा है क्योंकि जागृति पांड्या 2003 से लेकर अब तक अपने पति हरेन पांड्या की मौत को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राज्य बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगा रही थी.

जागृति का आरोप था कि उनके पति की राजनीतिक बदले की भावना से हत्या हुई. हालांकि इस हत्या के मामले की सुनवाई सीबीआई ने की थी. सीबीआई ने हरेन पांड्या को गोली मारने वाले हैदराबाद के असग़र अली समेत 11 अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया था.

लेकिन जब ये मामला गुजरात हाईकोर्ट तक पहुंचा, हाईकोर्ट ने सीबीआई की कार्रवाई की निंदा करते हुए सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया था.

इमेज स्रोत, AFP

इसको लेकर जागृति पांड्या काफ़ी नाराज़ थीं और उन्हें सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर फिर से विचार की गुहार लगाई थी. उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

26 मार्च, 2003 को हरेना पांड्या की हत्या हुई थी. वे केशुभाई पटेल की कैबिनेट में गृह मंत्री थे और नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें राजस्व विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन 2002 में नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>