'सीएम कैंडिडेट घोषित करना ज़रूरी नहीं'

- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, पटना से
केंद्रीय वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली बिहार चुनाव में अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में बुधवार को तीसरे चरण में 50 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
माहौल का जायज़ा लेने और चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे अरुण जेटली ने बीबीसी से कहा कि यह कहना ग़लत है कि पहले दो चरणों में एनडीए गठबंधन कमज़ोर रहा है.
जेडीयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन ने नीतीश कुमार का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कर रखा है. लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने अभी तक किसी के नाम की मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में नहीं की है.

अरुण जेटली ने कहा, "किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं है. ये आवश्यक नहीं होता कि हम हर राज्य में सीएम कैंडिडेट घोषित ही करें. हमने कई राज्यों में बाद में ही घोषणा की है."
कई राजनीतिक विश्लेषक इस बात पर ज़ोर देते रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने मजबूरी में सीएम कैंडिडेट का नाम नहीं घोषित किया, क्योंकि ऐसा करने से एनडीए के 'जातीय समीकरण' को नुक़सान पहुंचता.
इस सवाल पर कि क्या दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार की वजह से भाजपा ने ये फ़ैसला लिया, अरुण जेटली ने कहा, "हम चार चुनाव जीते हैं. जम्मू, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र. एक जगह हार भी गए तो क्या, ये हार-जीत तो लगी रहती है."

इमेज स्रोत, AFP
अरुण जेटली ने उन सभी कयासों को खारिज कर दिया कि भाजपा बिहार में पिछड़ रही है.
बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान पांच चरणों में हो रहे हैं. मतगणना आठ नवंबर को होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












