टिकट बेचने के आरोप, गिरफ़्तारी के लिए छापे

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
पटना पुलिस समाजवादी पार्टी के बिहार अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पटना के नगर पुलिस उपायुक्त चंदन कुशवाहा ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.
दो अक्तूबर को रामचंद्र सिंह यादव और सपा के प्रदेश सचिव-सह-मीडिया प्रभारी राजेश कुमार के ख़िलाफ़ टिकट देने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया गया था.
खाते में जमा हुए पैसे
इस सबंध में चंदन कुशवाहा ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच में हमने पाया है कि रामचंद्र यादव के खाते में पैसे जमा हुए हैं. गवाहों ने भी पैसे के लेन-देन की पुष्टि की है. इसके आधार पर गिरफ़्तारी के आदेश दिए गए हैं.’’
गया के कुमार वेंकटेश ने पटना शहर के शास़्त्री नगर थाने में रामचंद्र सिंह के ख़िलाफ़ यह मामला दर्ज कराया था.
साथ ही पटना पुलिस ने रविवार को वसूली से जुड़े के एक मामले में गया के बेलागंज से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुरेंद्र यादव की गिरफ़्तारी के आदेश भी दिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








