अहमदाबाद में हर तरफ़ 'जय सरदार' के नारे

- Author, गीता पांडे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, अहमदाबाद
अहमदाबाद में आरक्षण की मांग के साथ चल रही पटेल समुदाय की रैली में अभी कम से कम 2 लाख लोग मौजूद हैं.
विशाल जीएमडीसी मैदान में हार्दिक पटेल का लंबा भाष जारी है. भाषण पर लोग तालियां और जयकार कर रहे हैं.
हार्दिक पटेल कहते हैं, हम किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हैं. हम अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
लोगों ने हमसे कहा कि वो सूबे के हर हिस्से से रैली में शामिल होने के लिए आए हैं.
रैली स्थल पर मौजूद कई लोगों ने सरदार पटेल का मुखौटा पहन रखा है.
पटेल समुदाय सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी है.
दंगा पुलिस और वाहन

अहमदाबाद में 20,000 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं.
साथ ही दंगा पुलिस और ख़ास वाहन भी वहां मौजूद है.
जीएमडीसी मैदान जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया है गया लेकिन शहर में जगह जगह नारे लगाते और पैदल चलते प्रदर्शनकारी नज़र आ रहे हैं.
आयोजनकर्ताओं ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2500 कार्यकर्ता तैनात किए हैं.

सोमवार को पटेलों के नेता के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा और कहा कि वो अफ़वाहों की तरफ़ ध्यान न दें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












