बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज: मोदी

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की है.
बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने ये घोषणा की.
मोदी ने कहा कि पहले की परियोजनाओं और पैकेज में से बची राशि को मिलाकर 40 हज़ार करोड़ की अतिरिक्त राशि भी बिहार को मिलेगी और इस तरह बिहार को कुल एक लाख 65 हज़ार करोड़ मिलेंगे.
उनकी इस घोषणा के बाद मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.
मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीख़ा व्यंग्य करते हुए कहा कि बिहार को दो बार पैकेज मिले हैं. लेकिन उसका पैसा भी पूरी तरह ख़र्च नहीं हो पाया.
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड के अलग होने के बाद बिहार को 2003 में 10 हज़ार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी.
जबकि बाद में कांग्रेस ने 12 हज़ार करोड़ का ऐलान किया था. लेकिन उसमें से आठ हज़ार करोड़ अब भी बचे हुए हैं.
कटाक्ष

इमेज स्रोत, AFP
बिहार को बीमारू राज्य कहने के उनके बयान पर नीतीश कुमार की आपत्ति पर भी मोदी ने चुटकी ली और कहा कि अगर बिहार बीमारू नहीं है, तो उससे सबसे ज़्यादा ख़ुशी उन्हें ही होगी.
लेकिन एक ओर वे कहते हैं कि बिहार बीमारू नहीं है और दूसरी ओर वे कहते हैं कि हमें ये दो, वो दो. बिहार की जनता अब आगे का रास्ता तय करेगी.
मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार टुकड़ों में नहीं बोलती. न ही टुकड़े फेंककर देश को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाया जा सकता.
बिहार के आरा में नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग की एक परियोजना का शिलान्यास किया.
नारे और तालियाँ

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
इसके बाद रैली में उन्होंने कहा कि वे टुकड़ों में काम नहीं करना चाहते, क्योंकि जब तक व्यापक योजनाएँ न बनें, तो विकास नहीं किया जा सकता.
दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग दोहराते हुए केंद्र से कहा था कि टुकड़ों-टुकड़ों में चीज़े देने से कोई फ़ायदा नहीं.
आरा की रैली में कई केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद थे. इस रैली में रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, राजीव प्रताप रूड़ी, धमेंद्र प्रधान, राजीव रंजन सिंह और रामकृपाल यादव मौजूद थे.
रैली की शुरुआत में नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में स्थानीय लोगों का अभिनंदन किया, जिसके बाद रैली में आए लोगों ने मोदी, मोदी के नारे लगाए.
मोदी ने भोजपुरी में कहा- रउवा सब लोगन के हमार प्रणाम. लोकसभा चुनाव के बाद हम भोजपुर आइल बानी. बाबु कुंवर सिंह की धरती पर राउर अभिनंदन.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












