शोपियां की मस्जिद के पास धमाका, छह घायल

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत प्रशासित कश्मीर के शोपियां में गुरुवार सुबह एक मस्जिद के पास हुए धमाके में कम से कम छह लोग घायल हो गए.
पुलिस प्रवक्ता मनोज पंडिता ने बीबीसी को बताया, "सुबह की नमाज़ के वक़्त ग्रेनेड धमाका हुआ जिसमें कम से कम छह नागरिक घायल हैं."
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रीनगर से 43 मील दक्षिण में स्थित सेब की खेती के लिए मशहूर सोपियां में पिछले दो दिनों से तनाव है.
पुलिस का कहना है कि बुधवार को एक खोजी टीम पर हुई गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया था.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक घायल सैनिक को अवंतीपोरा सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, FACEBOOK
हिंसा में इज़ाफ़ा
शनिवार को नज़दीकी पुलवामा में हुई झड़प में दो स्थानीय चरमपंथी मारे गए थे.
पिछले कुछ हफ़्तों में पुलवामा और शोपियां में सात चरमपंथी मारे जा चुके हैं.
स्थानीय चरमपंथियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद से सेना के अभियान में तेज़ी आई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस साल 1 जनवरी से अब तक 48 चरमपंथी मारे जा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












