ज़वाहिरी ने माना मंसूर को अपना नेता

इमेज स्रोत, AFP
अल-क़ायदा के नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने तालिबान के नए नेता मुल्ला अख़्तर मंसूर को अपना नेता स्वीकार कर लिया है.
अल-क़ायदा ने एक ऑडियो संदेश में ये घोषणा की है. मुल्ला अख़्तर मंसूर की स्वीकृति की ख़बर अल-क़ायदा की मीडिया इकाई अल-साहब ने दी है और ये ताज़ा बयान ज़वाहिरी का पिछले साल सिंतबर के बाद पहला संदेश माना जा रहा है.

हालाकि इस बीच इस बात को भी लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या ज़वाहिरी ज़िंदा हैं.
संवाददाता का कहना है कि तालिबान के अंदर सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है और अल-ज़वाहिरी के मुल्ला मंसूर को समर्थन दिए जाने के बाद उनकी स्थिति और मज़बूत होगी.
तालिबान ने पिछले महीने मुल्ला उमर की मौत की पुष्टि की थी और मुल्ला अख़्तर मंसूर को अपना नेता बनाए जाने की घोषणा की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








