राधे मां की वेबसाइट हैक

इमेज स्रोत, Radhe maa Facebook
विवादों में घिरी धर्मगुरू सुखविंदर कौर उर्फ़ <link type="page"><caption> राधे मां की वेबसाइट</caption><url href="http://www.radhemaa.com/" platform="highweb"/></link> को हैक कर लिया गया है.
राधे मां पर दहेज के एक मामले में आरोप लगे हैं, हालाँकि वो इन आरोपों को ख़ारिज करती हैं.
हैंकरों ने उनकी वेबसाइट पर पोस्ट किया है- ''आर4एक्स ने इस वेबसाइट को हैक किया है. 'खुद को भगवान' कहने वालों की पूजा करना बंद करो. यह भारत में किया जाने वाला सबसे अच्छा व्यवसाय है. हम लोग ऐसे लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं.''
खुद को बताया निर्दोष

इमेज स्रोत, BBC World Service
रविवार को मुंबई पहुंची राधे मां ने खुद को निर्दोष बताया. 'इंडिया टुडे' से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, ''मेरी भी दो बहुएँ हैं, जब मैंने उनसे कोई दहेज नहीं मांगा तो किसी और की बहु से क्या दहेज मांगूंगी.''
उन्होंने आगे कहा, ''मेरा इसमें कोई कसूर नहीं है, मेरा इंसाफ कुदरत करेगी.'' हालांकि उनके कार्यक्रमों में कथित अश्लीलता फैलाने के आरोपों पर पूछे गए सवालों का उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया.
राधे मां के ख़िलाफ मुंबई की एक महिला ने उसके सास-ससुर को दहेज के लिए उकसाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
उस महिला के सास-ससुर राधे मां के अनुयायी हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसने ‘मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न’ झेला है.
राधे मां पर बॉलीवुड भी बंटा

इमेज स्रोत, rishi kapoor tweet
राधे मां के समर्थन में निर्माता निर्देशक सुभाष घई और राख़ी सावंत उतरे हैं तो वहीं संगीत निर्देशक विशाल ददलानी और ऋषि कपूर ने उन पर चुटकी ली है.
सुभाष घई ने कहा था, ''मैं और मेरी पत्नी उनके आश्रम जाते हैं और हमें उनके आश्रम में कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं दिखी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाई जा सके.''
वहीं अभिनेता ऋषि कपूर ने राधे मां के साथ कई अन्य धर्मगुरूओं की तस्वीरों को ट्वीट कर कहा कि ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए जो लोगों के अंधविश्वास का फ़ायदा उठाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












