पाकिस्तान ने गुरदासपुर हमले की निंदा की

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान ने भारत में पंजाब के गुरदासपुर में हुए चरमपंथी हमले की निंदा की है और कहा है कि वह सभी तरह के चरमपंथ के ख़िलाफ़ है.
पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार की सुबह हुए चरमपंथी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने करीब 11 घंटे तक चली मुठभेड़ में तीनों चरमपंथियों को मार दिया था.
इस घटना में एक पुलिस अधीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी और तीन नागरिक भी मारे गए थे.
<link type="page"><caption> पंजाब मुठभेड़ में 10 मरे, चीनी ग्रेनेड मिले</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150727_firing_punjab_ia" platform="highweb"/></link>
घटना की निंदा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की तीखी निंदा की है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान आतंकवाद के किसी भी रूप की निंदा करता है और इसके ख़िलाफ़ अपनी निंदा को दोहराता है."
बयान में आगे कहा गया है, "हम भारत सरकार और उसके लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












