नीतीश ग़ुस्सा थे तो मुझे चांटा मार देते: मोदी

नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, AFP

बिहार के मुज़फ़्फरपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटीले अंदाज़ में निशाना साधा और बिहार का विकास रोकने का ज़िम्मेदार बताया.

मोदी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़कर नीतीश ने बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ किया.

उनका कहना था, "अगर नीतीश मुझ पर ग़ुस्सा थे तो मुझे कमरे में बुलाकर चांटा मार देते. मेरा गला घोंट देते. लेकिन हमारे साथ गठबंधन तोड़ कर बिहार की विकास यात्रा क्यों रोक दी."

मोदी की रैली

इमेज स्रोत, MIB INDIA

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा, "मुझ पर भरोसा करके देखिए. मैं आपकी उम्मीदें पूरी करने आया हूं."

उन्होंने कहा कि वो बिहार को सात महीनों में बदल कर रख देंगे.

लालू पर हमला

लालू प्रसाद यादव

इमेज स्रोत, PTI

नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा, "आरजेडी का असल मतलब है रोज़ जंगलराज का डर."

इससे पहले पटना में एक पावर प्रोजेक्ट लॉन्च करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया और वहां पर भी लालू प्रसाद यादव पर सीधा निशाना साधा.

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बारे में कहा कि उनकी राजनीति ने बिहार का विकास रोक दिया.

नीतीश कुमार के बारे में नरेंद्र मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार को केंद्र सरकार से काफ़ी उम्मीदें हैं और हम राज्य की ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. हम बिहार को दी जाने वाली राशि बढ़ाएंगे."

उन्होंने कहा, "मैं वादा करता हूं कि बिहार को 50 हज़ार करोड़ रुपए से भी ज़्यादा का पैकेज दूंगा."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)