दुनिया भर में ईद का जश्न

भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ईद मनाई जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty

इंडोनेशिया के बाली में ईद का जश्न मनाने से पहले नमाज़ अदा करने के लिए जुटे लोग. यहां ईद उल फितर के मौके पर दो दिन छुट्टी की घोषणा की गई है.

इमेज स्रोत, AP

भारत प्रशासित राज्य कश्मीर में भी लोगों ने ईद मनाई. श्रीनगर में ईदगाह मस्जिद में नमाज़ अदा की. इसी के साथ रमज़ान का पवित्र महीना खत्म हो गया है.

इमेज स्रोत, Getty

चीन में ईद के मौके पर एक बच्चे को चूमते एक इमाम. चीन में हुई जातीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की आबादी दो करोड़ है. इस समुदाय के लोगों ने भी रमज़ान ख़त्म होने के बाद ईद मनाई गई.

इमेज स्रोत, Getty

मनीला में परिवारों ने एक साथ मिलकर ईद मनाई. ईद से पहले मुस्लिम परिवार ख़ूब खरीदारी करते हैं.

इमेज स्रोत, getty

ईद के मौके पर लोग गले मिलकर मुबारक बाद देते है और छोटे को ईदी दी जाती है. काठमांडू में कश्मीरी मस्जिद में नमाज़ अदा करने के बाद लोगों ने ईद मनाई.

इमेज स्रोत, Reuters

पाकिस्तान के शहर लाहौर की बादशाही मस्जिद में एक दूसरे को मुबारक बाद देते लोग.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>