हेमा मालिनी का ड्राइवर गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP
- Author, नारायण बारेठ
- पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारतीय सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के ड्राइवर को राजस्थान में दौसा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
हेमा मालिनी गुरुवार की रात दौसा के निकट एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी. वे अभी जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है.
इस हादसे में एक चार साल की बालिका सोनम की मौत हो गई.
दोनों कार पुलिस क़ब्ज़े में
सोनम अपने परिवार के साथ उस आल्टो कार में सवार थी जो हेमा मालिनी को लेकर जा रही कार के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुई.
पुलिस अधिकारी राजेन्द्र त्यागी ने कहा, ''हमने कार के ड्राइवर महेश को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस हादसे में चार घायलों को जयपुर भेज दिया गया है."
पुलिस ने दोनों कारों को भी ज़ब्त कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अस्पताल सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि उनके नाक और जिस्म के अन्य भागों पर चोट आई थी.
लेकिन उपचार के बाद उनकी हालत ठीक है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












