डिजिटल इंडिया, ये हैं मोदी के 9 मंसूबे

डिजीटल इंडिया

इमेज स्रोत, BBC World Service

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को डिजिटल इंडिया सप्ताह की शुरुआत करेंगे.

सप्ताह के दौरान भारत में डिजिटल क्रांति को लेकर पूरा मंसूबा जारी किया जाएगा.

साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी भूमिका को लेकर ऐलान सकती हैं.

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का सबसे अहम उद्देश्य तकनीक के माध्यम से आम लोगों का जीवन सरल करना है.

डिजिटल इंडिया सप्ताह में सरकार की अहम योजनाओं से संबंधित मोबाइल ऐप भी जारी किए जाएंगे.

डिजीटल इंडिया

इमेज स्रोत, PIB

पीआईबी ने ट्विटर पर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम किन नौ क्षेत्रों पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा.

ये हैं..

1. ब्रॉडबैंड हाइवे - सड़क हाइवे की तर्ज़ पर ब्रॉडबैंड हाइवे से शहरों को जोड़ा जाएगा.

2. सभी नागरिकों की टेलीफ़ोन सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित की जाएगी.

इमेज स्रोत, BBC World Service

3. सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम जिसके तहत इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.

4. ई-गवर्नेंस - इसके अंतर्गत तकनीक के माध्यम से शासन प्रशासन में सुधार लाया जाएगा.

5. ई-क्रांति - इसके तहत विभिन्न सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप में लोगों को मुहैया कराया जाएगा.

6. इंफ़ोर्मेशन फ़ॉर ऑल यानी सभी को जानकारियाँ मुहैया कराई जाएंगी.

7. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन - सरकार का लक्ष्य भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए कल-पुर्जों के आयात को शून्य करना है.

8. आईटी फ़ॉर जॉब्स यानी सूचना प्राद्योगिकी के ज़रिए अधिक नौकरियां पैदा की जाएंगी.

9. अर्ली हार्वेस्ट प्रोग्राम - इसका संबंध स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की हाज़िरी से है.

लोगों में शंका

हालांकि सरकार के इन मंसूबों को जारी किए जाने के बाद काफ़ी लोगों ने शंकाए प्रकट की हैं.

डिजीटल इंडिया सप्ताह

इमेज स्रोत,

विक्रम सक्सेना ने ट्वीट किया, "इससे किसानों को कैसे मदद मिलेगी? क्या वो डिजिटल इंडिया का मतलब भी समझते हैं?"

अनुपम साराफ़ ने ट्वीट किया, "क्या ज़बरदस्त शुरुआत है, इंटरनेट को बर्बाद करके अच्छी शुरुआत की है."

वहीं शंभू भारती ने लिखा है, "अब बनेगा भारत महान."

वहीं सुबोध प्रभु ने कहा, "लेकिन बीएसएनएल ने तो मुझे लैंडलाइन और इंटरनेट देने से इनकार कर दिया है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>