अमरेली बाढ़ः तस्वीरों में तबाही के निशां
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अमरेली से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
गुजरात के अमरेली ज़िले में पिछले हफ्ते आई बाढ़ का पानी उतर गया है. अमरेली में आई कुदरती आपदा में 70 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
कई लोग और जानवर बाढ़ के बाद खेतों में जमा मिट्टी की गाद में दब गए.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
ये तस्वीर अमरेली के सनोसारा गांव की है. गांव को अमरेली के बाकी गांवों से जोड़ने वाली ये पुलिया बाढ़ में पूरी तरह टूट गई है.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
तनोसरा गांव का ही एक नजारा. करीब 20 मीटर ऊंची लहरों वाली बाढ़ ने यहां खूब तबाही मचाई.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
लिलिया तालुका का एक गांव जहां पूरा खेत बाढ़ के पानी में डूब गया. तस्वीर में खेतिहर, मज़दूर ट्यूबवेल पाइप ढोते दिखाई दे रहे हैं. बाढ़ में ये ट्यूबवेल टूट गए थे.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
खिजारिया गांव के एक खेत में फ़सल पूरी तरह बर्बाद हो गई.
आमतौर पर अमरेली पीने और खेती के पानी की सख़्त किल्लत वाला इलाक़़ा माना जाता है लेकिन सौराष्ट्र में भारी बारिश के बाद से यहां की सूरत बदल गई.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
ये लिलिया गांव का रेलवे पुल है. ये पुल यहां से बाबापुर गांव को जाता है. पटरी के नीचे पत्थर का पुल टूट गया है.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
ये सनोसारा गांव के खेतिहर मजदूर हैं. इनका सबकुछ लुट चुका है. खेत पानी में डूब जाने से पूरी फसल ख़त्म हो चुकी है.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
गांव वेरावल से दासा जाने वाली रेलवे लाइन उखड़ चुकी है.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
नदी के उपर बना तरवादा गांव का पुल भी टूट गया है.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
गांव के बिजली के खंभे भी टूट कर जमीन पर गिर गए हैं.
बाढ़ कितनी खतरनाक थी ये इस बात से पता चलता है कि इसने एक घंटे से भी कम वक़्त में अमरेली के 600 गांवों को जलमग्न कर दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












