'यूपी में पत्रकारों के लिए दहशत का माहौल'

इमेज स्रोत, PTI
- Author, के विक्रम राव
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार
पत्रकारों पर हमले के मामले में भारत को 13वें नंबर पर रखा गया है और भारत के अंदर उत्तर प्रदेश शायद इस मामले में नंबर एक पर है.
पिछले दिनों में उत्तर प्रदेश में जिस तरह की घटनाएं हुई है उससे दहशत का माहौल कायम हो गया है.
आज से 40 साल पहले इंदिरा गांधी की हुकूमत प्रेस सेंसरशिप लाई थी जिसके विरोध करने पर कई लोग गिरफ़्तार हुए थे. मैं भी गिरफ़्तार हुआ था.
मुलायम सिंह यादव और उनके तमाम साथी जो तानाशाही से लड़कर सत्ता में आए थे आज वही लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं.
सदमा
इससे काफ़ी सदमा पहुंचा है ख़ासकर उत्तर प्रदेश के लोगों को. राज्य में सीधी बात यह है कि विज्ञापन लो और चुप रहो नहीं तो हम तोड़ देंगे.

इमेज स्रोत, Getty
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का जो सफ़ाया हुआ उसमें मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका रही है. उससे सचेत होकर यह नई नीति अपना रहे हैं.
जिस तरीक़े से मीडिया मैनेजमेंट किया जा रहा है वो मीडिया की आज़ादी के लिए बहुत बड़ा ख़तरा हो गया है.
मीडिया का एक हिस्सा आर्थिक और सामाजिक दबावों की वजह से सरकार के साथ भी हो गया है और जो कम संख्या में विद्रोही लोग है उन पर चुन-चुन कर हमला हो रहा है.
फ़ेसबुक पोस्ट
शाहजहांपुर में जो एक हफ़्ते पहले जो हुआ है ये उसी का परिणाम है.

इमेज स्रोत, shahjahanpur samachar
शाहजहांपुर ज़िले में पत्रकार जगेंद्र सिंह को कथित तौर पर जला कर मार दिया गया था और इसके आरोप में उत्तर प्रदेश के मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
जगेंद्र सिंह के परिवार का कहना है कि उन्होंने मंत्री के ख़िलाफ़ ग़ैर क़ानूनी खनन और ज़मीन हथियाने का आरोप लगाता हुआ एक फ़ेसबुक पोस्ट किया था.
(बीबीसी संवाददाता समीरात्मज मिश्र से बातचीत पर आधारित)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













