बिहार में मोदी और मांझी साथ-साथ

अमित शाह और मांझी

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल होंगे.

आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह घोषणा की.

गुरुवार शाम उन्होंने दिल्ली में कहा, ‘‘नीतीश-लालू गठबंधन को पटकनी देने में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एनडीए की मदद करेगा.’’

jitanram_manjhi

इमेज स्रोत, PTI

अमित शाह से मांझी की मुलाकात के दौरान भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.

वहीं सीट बंटवारे के सवाल पर मांझी ने कहा कि 15 जून को पार्टी की बैठक के बाद इस पर आगे बातचीत होगी.

नहीं बचा था विकल्प

jitanram_manjhi

रविवार को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की पार्टियों राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन की घोषणा हुई थी.

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक इस गठबंधन की घोषणा के बाद मांझी के पास एनडीए में शामिल होने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था.

गौरतलब है कि राजद-जदयू गठबंधन की घोषणा के पहले लालू और उनकी पार्टी मांझी को भाजपा विरोधी मोर्चे में शामिल करने की वकालत करते रहे थे.

जबकि जीतनराम मांझी की ओर से इस संबंध में बार-बार यह दोहराया जाता था कि लालू नीतीश से रिश्ता तोड़कर उन्हें नेता माने तभी वह इस पर विचार करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>