इस गर्मी महंगा पड़ेगा आम चूसना

आम

इमेज स्रोत, Getty

बेमौसम बारिश की वजह से कई राज्यों में आम के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय उद्योग संस्था एसोचैम के एक अध्ययन में कहा गया है कि आम का भाव 50 से 60 प्रतिशत तक बढ़ गया है.

अध्ययन में कहा गया है कि ख़राब मौसम की वजह से आम को सबसे अधिक नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ है.

आंध्रप्रदेश में भी आम का काफ़ी उत्पादन होता है लेकिन बेमौसम बारिश ने वहां भी बहुत नुक़सान किया है.

एसोचैम का कहना है कि भारत में उत्तर प्रदेश और आंध्रप्रदेश दोनों मिलकर आम का सबसे अधिक उत्पादन करते हैं.

लेकिन दोनों ही राज्यों में बारिश से काफ़ी नुक़सान हुआ है जिसकी वजह से आम के निर्यात पर भी बुरा असर पड़ा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>