बिहार चुनावः फिर मोदी नाम के भरोसे भाजपा

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी के लिए
साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास की बात कही है.
राजनीतिक विश्लेषक इसे दिल्ली को छोड़ अन्य राज्यों में मोदी के ही नाम पर चुनाव लड़ने की रणनीति को बिहार में भी अपनाने के तौर पर देख रहे हैं.
पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'विराट कार्यकर्ता समागम' में पार्टी ने कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीता-चुनाव जीता' मंत्र के साथ 'जय-जय बिहार, भाजपा सरकार' का नारा दिया.
काला धन पर ख़ामोशी

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA
अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के कहा, ''आप यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि बिहार में जब तक दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार नहीं बनती, हम आराम नहीं करेंगे.''
उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार को 'जंगलराज' से मुक्ति दिलाने और सूबे का विकास करने की ज़िम्मेदारी उनकी है.
भूमि बिल के संबंध में अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की एक इंच जमीन भी कॉर्पोरेट्स के लिए नहीं लेगी.
सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के कुछ दल सिद्धांतों को ताक पर रखकर, जनता की आंखों में धूल झोंककर सरकार बनाना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
उन्होंने सूबे में मैट्रिक परीक्षा के दौरान हुई बड़े पैमाने पर नकल का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से पूछा क्या वे ऐसी ही हुकूमत कायम रखना चाहते हैं?
अपने भाषण के दौरान अमित शाह या राजनाथ सिंह ने काला धन वापसी और मंहगाई जैसे मसलों पर कुछ नहीं कहा.
'नाक का सवाल'

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने 'जनता परिवार' के विलय पर चुटकी ली, "हमारी ताकत इसी में दिखती है कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार खुद अपना नामो-निशान मिटा रहे हैं."
इनके अलावा राज्य विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव और प्रदेशाध्यक्ष मंगल पांडे ने भी सम्मेलन को संबोधित किया.
बिहार उन राज्यों में से एक है जहां भाजपा आज तक अपने नेतृत्व में सरकार नहीं बना पाई है.
वरिष्ठ पत्रकार सुरूर अहमद कहते हैं, ''भाजपा के लिए साल के अंत में होने वाले चुनाव न सिर्फ बतौर पार्टी एक चुनौती है बल्कि नाक का सवाल भी है.''

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA
जानकारों के मुताबिक बिहार में राजद और जदयू के प्रस्तावित विलय के बाद भाजपा के लिए बिहार चुनाव और भी चुनौतीपूर्ण हो गए हैं.
गौरतलब है कि जीतनराम मांझी के बागी होने के बाद बिहार के वर्तमान सियासी समीकरण में दलित चुनावी राजनीतिक के हिसाब से बहुत महत्त्वपूर्ण समूह माने जा रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












