मोदी सरकार के खिलाफ लालू उतरे सड़क पर

- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
लालू प्रसाद यादव ने आज पटना में मोदी सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित मार्च की अगुआई की.
राजद ने केंद्र सरकार की वादाख़िलाफी और नीतियों के विरोध में यह मार्च आयोजित किया.
इस जुलूस को लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय कर राजभवन तक जाना था लेकिन प्रशासन ने इसे पटना के ऑर ब्लॉक चौराहे से आगे बढ़ने नहीं दिया गया.

लालू के नेतृत्व में राजद की 21 सदस्यीय टीम ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
खुली जीप में लालू
खुली जीप में सवार लालू ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘किसानों की जमीन लुटने नहीं देंगे. मनमोहन सिंह सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून को बदलने नहीं देंगे.’’
लालू ने मोदी सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘केंद्र सरकार सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये अपने वादे के मुताबिक जमा कराए. हर साल दो करोड़ नौकरी देने का अपना वादा भी पूरा करे.’’
नीतीश का उपवास
मार्च के बहाने राजद ने अपनी ताकत भी दिखाई. बड़ी संख्या में बिहार के सभी जि़लों से राजद नेता और कार्यकर्ता आज सुबह से गांधी मैदान पहुंच चुके थे.
राजद का ये जुलूस जदयू के उपवास के ठीक एक दिन बाद आयोजित हुआ. बिहार में सत्तारुढ़ जदयू ने कल राज्यस्तरीय उपवास आयोजित किया था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपवास में शामिल हुए थे.
मांझी की रैली कल

इमेज स्रोत, PTI
बिहार में कल लगातार तीसरे दिन भी एक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक आयोजन होना है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा यानी 'हम' के बैनर तले कल मुज़फ़्फ़रपुर से बिहार बचाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












