न्यूज़ अलर्ट: बिहार पर टिकी निगाहें

नीतीश कुमार और शरद यादव

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

इमेज कैप्शन, बिहार में नीतीश कुमार जेडीयू विधायक दल के नेता चुने गए

जो ख़बरें रविवार को सुर्ख़ियों में रह सकती हैं, उनमें बिहार का घटनाक्रम, दिल्ली की सरगर्मियां और बीसीसीआई की बैठक शामिल हैं.

- दिल्ली में मतदान के बाद अब नतीजों का इंतज़ार है. एग्जिट पोल सर्वेक्षणों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है.

- उधर बिहार में सियासी उठापटक जारी है और मांझी सरकार के मंत्रियों के इस्तीफ़े और विधानसभा को भंग करने की सिफ़ारिश के बीच सियासी माहौल गर्म है.

एन श्रीनिवासन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एन श्रीनिवासन काफी समय से विवादों में घिरे हैं

- नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आईं गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल आज 130 देशों के उच्चायुक्त और राजदूतों से मिलेंगी और उन्हें अपने राज्य में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताएंगी.

- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आज चेन्नई में बैठक होगी जिसमें बोर्ड की सालाना आम बैठक की तारीख़ तय की जाएगी जिसे काफ़ी समय से टाला जा रहा है. एन श्रीनिवासन को लेकर विवाद के कारण आम बैठक को बहुत अहम माना जा रहा है.

- अंतरराष्ट्रीय ख़बरों में यूक्रेन संकट को लेकर आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के बीच टेलीफ़ोन पर अहम बातचीत होगी.

मर्केल, पुतिन और ओलांद

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, इससे पहले मर्केल, पुतिन और ओलांद मॉस्को में मिल चुके हैं

- यूक्रेन संकट पर ही म्यूनिख में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और जर्मन विदेश मंत्री फ्रांक वॉल्टर श्याइनमायर बातचीत करेंगे.

- ग्रीस में प्रधानमंत्री एलेक्सीस त्सीप्रास आज संसद में अहम भाषण देने वाले हैं. अगले हफ़्ते ब्रसेल्स में ग्रीस के क़र्ज़ संकट को लेकर रियायत पर वार्ता होगी.

इमेज स्रोत, AFP

- अम्मान के दौरे पर गए ब्रितानी राजकुमार चार्ल्स जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह द्वितीय से क्षेत्र के मौजूदा हालात पर बातचीत करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>