एक ही आतंकवाद पर अलग-अलग राग क्यों?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
ग्यारह सितंबर और शार्ली एब्दो, इन दोनों हमलों के बाद ऐसे सुर सुनाई दिए कि आप या तो हमारे साथ हैं या फिर चरमपंथियों के साथ.
ग्यारह सितंबर के हमले के समय कहा जा रहा था कि ये इस्लाम और पश्चिमी सभ्यताओं के बीच हिंसक टकराव है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने कहा कि ये हमारी सभ्यता पर घोषित एक जंग है.
इसका मतलब ये कि अमरीका के राजनीतिक वैज्ञानिक सैमुएल हंटिंगटन की बातों में दम है. उन्होंने 1996 में अपनी किताब 'क्लैश ऑफ़ सिविलाइज़ेशंस' में पश्चिम और इस्लाम के टकराव की भविष्वाणी की थी.
पश्चिमी देशों की ख़ामोशी

इमेज स्रोत, Reuters
शायद हंटिंगटन के मत पर पश्चिमी देशों में उतना ही यक़ीन है जितना अमरीका के 'ग्लोबल वॉर ऑन टेररिज़्म' पर, जिसकी शुरुआत अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीकी हमले से हुई थी.
भारत ख़ुद इस्लामी चरमपंथियों के हमलों का शिकार रहा है लेकिन पश्चिमी देशों में इस पर ख़ामोशी है.
नाइजीरिया में बोको हराम के हमलों पर उतनी तीखी प्रतिक्रियाएं क्यों नहीं आतीं? यमन एक अरब और मुस्लिम देश है जो चरमपंथियों से सालों से जूझ रहा है. वहां आए दिन पेरिस जैसे हमले होते रहते हैं. पेरिस में हमले से कुछ घंटे पहले यमन में जानलेवा चरमपंथी हमले हुए थे जिसे सुर्ख़ियों में भी जगह नहीं मिली.
'सभ्यता पर हमला'

इमेज स्रोत, EPA
आख़िर 26 नवंबर 2008 की रात मुंबई पर हुए हमलों को पश्चिमी देशों ने सभ्यता पर हमला क्यों नहीं कहा? न केवल ये हमले मुंबई के पाँच अलग-अलग जगहों पर एक सोची समझी योजना के तहत किए गए थे बल्कि हमला करने वाले बाहर से आए थे जबकि पेरिस के बंदूक़धारी फ्रांस में पैदा हुए थे और पश्चिमी सभ्यता में ही उनकी परवरिश हुई थी. इसे शायद फ्रांस की सभ्यता की नाकामी की तरह भी देखा जाना चाहिए.
मुंबई हमलों की रात भारत की सरकार, जनता और नेताओं ने जिस संयम तरीक़े से काम लिया वो सराहनीय था. भारतीय भी तो कह सकते थे कि मुंबई हमला हिन्दू धर्म और सभ्यता के ख़िलाफ़ जंग है. इसे यहाँ सभ्यता की कसौटी में नहीं देखा गया.
सभ्यताओं के बीच संवाद

इमेज स्रोत, AFP
भारत के लोग पाकिस्तानी जनता के विरोधी नहीं हैं पाकिस्तान सरकार की उन नीतियों के ख़िलाफ़ हैं जिनसे चरमपंथियों को शह मिलती है.
दुनिया भर में सब अमरीका के नेतृत्व वाले 'ग्लोबल वॉर ऑन टेरररिज़्म' को जानते हैं, लेकिन उसी साल संयुक्त राष्ट्र ने 2001 को 'डायलाग अमंग सविलाइज़ेशंस' का साल घोषित किया था ताकि पश्चिमी देशों और बाक़ी दुनिया, ख़ास तौर पर मुसलमान देशों के बीच संवाद का सिलसिला शुरू हो सके लेकिन इसे दुनिया में कितने लोग याद रखते हैं?
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












