16 बार भारतीय वायुक्षेत्र में 'घुसे चीन-पाक'

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि इस साल चीन और पाकिस्तान ने 16 बार भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने लोकसभा में बताया कि 2012 के बाद से ये वायुक्षेत्र उल्लंघन की सबसे ज़्यादा घटनाएं हैं.
पर्रिकर के बताया कि पिछले साल भारत के वायुक्षेत्र के उल्लंघन के 13 मामले सामने आए थे जबकि 2012 में ऐसा छह बार हुआ.

इमेज स्रोत, PIB
एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, "पिछले दो साल और मौजूदा साल के दौरान चीन और पाकिस्तान के हेलीकॉप्टर भारतीय वायुक्षेत्र में घुसे."
उन्होंने कहा कि वायुक्षेत्र उल्लंघन के इन मामलों को विदेश मंत्रालय समेत स्थापित माध्यमों के ज़रिए संबंधित देशों के साथ उठाया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








