झारखंडः चौथे चरण में 61 फ़ीसदी मतदान

- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
झारखंड विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के तहत 15 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया.
इस चरण में 15 सीटों पर कुल 61.08 फ़ीसदी वोट डाले गए हैं.
हालांकि शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाक़ों में ज़्यादा मतदान हुए.
इस्पात नगरी बोकारो में 51.11 और कोयलानगरी धनबाद में 65 फ़ीसदी वोट पड़े हैं.
सबसे ज़्याादा चंदनकियारी में 71.28 फ़ीसदी वोट पड़े.
आख़िरी चरण 20 दिसंबर को

इमेज स्रोत, PTI
इससे पहले तीन चरणों में 50 सीटों के लिए वोट डाले चा जुके हैं.
अब पांचवें और आख़िरी चरण में 16 सीटों पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.
चौथे चरण के वोट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री रहे सुरेश पासवान, मन्नान मलिक, हाजी हुसैन अंसारी, चंदनकियारी के निवर्तमान विधायक उमाकांत रजक, बगोदोर के निवर्तमान विधायक विनोद सिंह, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो सरीखे प्रमुख नेताओं के भाग्य का फ़ैसला होना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












