इस तरह टुकड़े टुकड़े हो रहा विक्रांत

इमेज स्रोत, manish shukla
- Author, मनीष शुक्ला
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
विमान वाहक पोत विक्रांत ने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान की नौसैनिक घेराबंदी में अहम भूमिका निभाई थी.
अब विक्रांत को टुकड़ों में तब्दील किया जा रहा है.
भारत के पहले विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को पुर्जा पुर्जा करने के खिलाफ़ दाखिल जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने नामंज़ूर कर दिया था.
उसके तीन महीने बाद देश के इस ऐतिहासिक नौसैनिक जहाज़ को तोड़ने का काम शुरू हो गया.

इमेज स्रोत, manish shukla
इसे तोड़ने के काम का अनुबंध 60 करोड़ रुपए में शिप ब्रेकिंग कंपनी आईबी कमर्शियल्स को दिया गया.

इमेज स्रोत, manish shukla
आईबी कमर्शियल्स के निदेशक अब्दुल ज़ाका ने कहा, "विक्रांत को तोड़ने में छह से सात महीने का समय लगेगा. इस काम में 150 से 200 लोगों को लगाया जाएगा."

इमेज स्रोत, manish shukla
ज़ाका ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में इस पोत को सामुद्रिक संग्रहालय में बदलने की याचिका ठुकरा दी थी.
कंपनी ने दक्षिण मुंबई में दारूकाना में जहाज विखंडन यार्ड में इस पोत को तोड़ने के लिए विभिन्न सरकारी अधिकारियों से इजाज़त ले ली है.

इमेज स्रोत, manish shukla
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले महाराष्ट्र सरकार ने 1961 में नौसेना में शामिल किए गए और जनवरी 1997 में सेवा से हटाए गए विक्रांत की देखभाल करने में असमर्थता जताई थी.
महाराष्ट्र सरकार ने तब कहा था कि जहाज़ को संग्रहालय के तौर पर संरक्षित करना आर्थिक रूप से सही नहीं होगा.

इमेज स्रोत, manish shukla
आईएनएस विक्रांत को कबाड़ में बदले जाने को देश का 'दुर्भाग्य' बताते हुए शिवसेना के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, "पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1971 में लड़े गए युद्ध को जीतने में भारत की मदद करने वाला सेवामुक्त विक्रांत अपने अस्तित्व की लड़ाई में अपने ही देश के लोगों से हार गया."

इमेज स्रोत, manish shukla
शिवसेना ने अपने 'सामना' के संपादकीय में लिखा, "देश का हर व्यक्ति इस युद्ध पोत के कबाड़ में बदले जाने के ख़िलाफ़ था और चाहता था कि इसे संग्रहालय बना दिया जाए. इसे कबाड़ में बदले जाने से बचाने के लिए हम 100-150 करोड रुपये नहीं जुटा पाए. इसे देश का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है."

इमेज स्रोत, manish shukla
रक्षा सूत्रों ने बताया कि विक्रांत से निकली गई 60 प्रतिशत कलाकृतियों को मुंबई की मैरिटाइम हिस्ट्री सोसायटी में भेजा जाएगा और बाकी की कलाकृतियाों का कुछ हिस्सा गोवा के नेवल एविएशन म्यूज़ियम में रखा जाएगा.
बाकी की कलाकृतियां विभिन्न संग्रहालयों और संबद्ध केंद्रों को दी जाएंगी.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












