मुदगल समिति की रिपोर्ट पर तेंदुलकर चुप!

इमेज स्रोत, AFP
मास्टर ब्लास्टर और राज्य सभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में फ़िक्सिंग से जुड़ी मुदगल रिपोर्ट पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
राज्यसभा सांसद तेंदुलकर शीतकालीन सत्र के पहले दिन कार्यवाही के लिए पहुँचे थे. मगर सदन की कार्यवाही के स्थगित होने के बाद जब वह बाहर निकले तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया.
जब उनसे मुदगल रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुदगल रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है और उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा."
इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फ़िक्सिंग से जुड़ी मुदगल समिति की रिपोर्ट पर उच्चतम न्यायालय में सोमवार को फिर से सुनवाई होनी है.
असर

इमेज स्रोत, AP
बताया जा रहा है कि आईपीएल की चेन्नई टीम और उससे जुड़े गुरुनाथ मयप्पन के भविष्य पर भी इसका असर पड़ेगा.
इस सुनवाई में ये भी देखा जा रहा है कि क्या एन श्रीनिवासन के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर लौटने का रास्ता साफ़ होगा या नहीं.
इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाज़ी की जांच कर रही जस्टिस मुकुल मुद्गल समिति ने 17 नवंबर को अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी थी. बताया गया है कि समिति ने एन श्रीनिवासन को स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में 'क्लीन चिट' दे दी लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की.
समाचार एजेंसियों ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि कमेटी के मुताबिक़ एन श्रीनिवासन को प्रावधानों के उल्लंघन के बारे में पता चल गया था लेकिन उन्होंने बतौर अध्यक्ष कोई कदम नहीं उठाया.
सवाल

इमेज स्रोत, AFP
आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर टीम का कोई अधिकारी अमान्य गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो टीम की मान्यता निलंबित हो सकती है.
एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स कंपनी के निदेशक हैं और कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स की प्रमोटर है. 2013 सीज़न के आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग मामले की जांच शुरू होने के बाद श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अलग होने के लिए कहा गया था. हालांकि वे अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बने हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












