संत रामपाल मामले में अब 21 को होगी सुनवाई

संत रामपाल

इमेज स्रोत, httpwww.jagatgururampalji.org

हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट के ग़ैर ज़मानती वारंट के बावजूद संत रामपाल सोमवार को सुनवाई की तारीख़ पर कोर्ट में पेश नहीं हुए.

अदालत अब इस मामले की सुनवाई 21 नवंबर को करेगी.

रामपाल के प्रवक्ता बलवान सिंह ने कहा, "वो बीमार हैं और ऐसी स्थिति में वो कोर्ट में पेश नहीं होने जाएंगे. कोर्ट में आज उनकी बीमारी से संबंधित काग़ज़ात पेश किए जाएंगे."

हालांकि रामपाल की गिरफ़्तारी को लेकर सोमवार को भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध क़ायम है.

आश्रम के बाहर पुलिस एवं त्वरित कार्य बल की भारी संख्या में तैनाती की गई है और दंगा नियंत्रण वाहन व एम्बुलेंस तैनात तैनात किए गए हैं.

रामपाल

इमेज स्रोत, httpwww.jagatgururampalji.org

इमेज कैप्शन, रामपाल पर हत्या और कोर्ट की अवमानना का मुकदमा चल रहा है.

हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, संत रामपाल को किसी भी सूरत में सोमवार तक अदालत में पेश करना था.

पिछले दस दिसम्बर को भी रामपाल की तरफ़ से कोर्ट में मेडिकल सर्टिफ़िकेट पेश किया गया था जिसे अदालत ने मानने से इनकार कर दिया था और हरियाणा के डीजीपी और गृह सचिव को आदेश दिया था कि उन्हें गिरफ़्तार कर पेश किया जाय.

सोमवार को कोर्ट में हरियाणा के डीजीपी और गृह सचिव को भी पेश होना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>