टीम मोदी में 21 नए मंत्री शामिल

पर्रिकर

इमेज स्रोत, PMINDIA.GOV.IN

मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर सहित चार लोगों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

पर्रिकर के अलावा शिव सेना नेता सुरेश प्रभु, भाजपा के महासचिव जेपी नड्डा और हरियाणा के जाट नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

इसके अलावा तीन लोगों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 14 को राज्य मंत्री बनाया गया है.

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

सबसे पहले पर्रिकर ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. उनके बाद सुरेश प्रभु, जेपी नड्डा और बीरेंद्र सिंह ने शपथ ली.

राज्य मंत्री

इन चार कैबिनेट मंत्रियों के बाद बंडारू दत्तात्रेय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ लेने वाले पहले नेता रहे.

उनके बाद राजीव प्रताप रूडी और डॉक्टर महेश शर्मा ने शपथ ली.

नए राज्य मंत्रियों में मुख्तार अब्बास नकवी, रामकृपाल यादव, हरिभाई चौधरी, सांवर लाल जाट, गिरिराज सिंह, मोहन भाई कल्याणी भाई कुंडरिया, हंसराज अहीर, रामशंकर कठेरिया, वाई एस चौधरी, जयंत सिन्हा, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, बाबुल सुप्रियो, निरंजन ज्योति और विजय सांपला शामिल हैं.

मई में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मंत्रिमंडल में विस्तार किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>