बिहार: मांझी के दामाद ने पद छोड़ा

अपने बयानों की वजह से अकसर सुर्खियों में रहते हैं मांझी

इमेज स्रोत, PIB

इमेज कैप्शन, अपने बयानों की वजह से अकसर सुर्खियों में रहते हैं मांझी
    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बिहार में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दामाद देवेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री के निजी सहायक के पद से इस्तीफा दे दिया है.

देवेंद्र बुधवार को तब चर्चा में आए जब मीडिया में बिहार सरकार के एक पुराने आदेश के हवाला देते हुए उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़े होने लगे.

मई, 2000 के बिहार सरकार के आदेश में यह कहा गया है कि राज्य के मंत्री अपने रिश्तेदारों को निजी सचिव या सहायक के पद पर नियुक्त नहीं कर सकते हैं.

विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार की कड़ी आलोचना की है.

‘जानकारी नहीं थी’

इस्तीफ़े की पुष्टि करते हुए देवेंद्र कुमार ने बीबीसी को बताया कि उन्हें ऐसे किसी सरकारी आदेश की जानकारी नहीं थी और इसीलिए उन्होंने 'बेरोजगार होने के कारण यह पद स्वीकार किया'.

इस साल मई में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद माझी ने बिहार की कमान संभाली थी

इमेज स्रोत, Bihar Govt

इमेज कैप्शन, इस साल मई में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद माझी ने बिहार की कमान संभाली थी

पेशे से इंजीनियर देवेंद्र ने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनके कारण मुख्यमंत्री पर कोई उंगली उठे.

वहीं, इस विवाद पर बुधवार को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का रुख बदलता रहा. पहले तो वो इसे टाल गए, लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि उनके दामाद की नियुक्ति कोई मुद्दा नहीं है.

फिर उन्होंने इस मामले पर ग़ौर करने की बात कहीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आरोप राजनेताओ पर लगते ही रहते हैं.

इस साल मई में मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद जीतनराम मांझी ने देवेंद्र को अपना निजी सहायक नियुक्त किया था. वैसे वो 2010 से मांझी के साथ काम कर रहे हैं, जब वो राज्य सरकार में कल्याण मंत्री थे.

‘गंभीर मामला’

भारतीय जनता पार्टी

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, राज्य में विपक्षी भाजपा ने माझी को आड़े हाथ लिया है

वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने इसे बहुत गंभीर मामला क़रार दिया.

विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठकर नियमों का उल्लंघन एक गंभीर विषय है. ऐसे में राज्य में सुशासन स्थापित नहीं हो सकता और ये बड़ा सवाल है."

दूसरी ओर अपनी नियुक्ति से जुड़े विवाद पर देवेंद्र ने विपक्षी और मीडिया को भी कठघरे में खड़ा किया. उनके अनुसार यह दलित वर्ग से आने वाले मुख्यमंत्री को परेशान करने की सोची-समझी रणनीति है.

देवेंद्र ने सवाल किया कि 2010 से आज तक किसी को इस आदेश का ख्याल क्यों नहीं आया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>